​Munawar Faruqui सेलिब्रेशन के बीच मेहजबीन संग हुए रोमांस में चूर, शर्म-हया छोड़ किया बीवी के गालों पर किस​

Munawar Faruqui Romantic Photos With Mehzabeen Coatwala Viral On Internet: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मेहजबीन कोटवाला के साथ रोमांस में चूर नजर आए।

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की रोमांटिक फोटोज वायरल
01 / 07

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की रोमांटिक फोटोज वायरल

Munawar Faruqui Romantic Photos With Mehzabeen Coatwala Viral On Internet: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। मुनव्वर फारूकी इन दिनों दुबई में मौजूद हैं, लेकिन वह लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मेहजबीन कोटवाला के साथ रोमांस करते नजर आए।इन तस्वीरों को देख फैंस की आंखें भी खुली रह गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी तस्वीरों पर-और पढ़ें

पत्नी संग पोज देते नजर आए मुनव्वर
02 / 07

पत्नी संग पोज देते नजर आए मुनव्वर

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला दुबई में इस वक्त साथ हैं। उनकी ये तस्वीरें भी दुबई से जुड़ी हुई हैं, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को साझा करते हुए मुनव्वर और मेहजबीन के खास दोस्तों ने उन्हें बधाइयां दीं।

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन ने दुबई में मनाई वन मंथ एनिवर्सरी
03 / 07

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन ने दुबई में मनाई वन मंथ एनिवर्सरी

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की शादी को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ऐसे में दोनों ने दुबई में ही वन मंथ एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन किया था।

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन को अपने हाथ से खिलाया केक
04 / 07

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन को अपने हाथ से खिलाया केक

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर केक कट किया था। ऐसे में बिग बॉस 17 विजेता उन्हें अपने हाथ से केक खिलाते नजर आए।

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला को किया किस
05 / 07

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला को किया किस

केक खिलाने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपनी पत्नी के गालों पर किस भी किया। इस तस्वीर को देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। लोगों ने तो ये तक कहा 'भैय्या-भाभी को नजर ना लगे।'

26 मई को हुई थी शादी
06 / 07

26 मई को हुई थी शादी

बता दें कि मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने 26 मई को शादी रचाई थी। दोनों की शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों हिना खान के जरिए मिले थे।

मुनव्वर ने पहली बार शेयर की पत्नी संग फोटो
07 / 07

मुनव्वर ने पहली बार शेयर की पत्नी संग फोटो

मुनव्वर फारूकी ने दुबई ट्रिप से जुड़ी कुछ झलकियां साझा की थीं। एक फोटो में वह अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ नजर आए। ये उनके द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited