​Munawar Faruqui सेलिब्रेशन के बीच मेहजबीन संग हुए रोमांस में चूर, शर्म-हया छोड़ किया बीवी के गालों पर किस​

Munawar Faruqui Romantic Photos With Mehzabeen Coatwala Viral On Internet: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मेहजबीन कोटवाला के साथ रोमांस में चूर नजर आए।

01 / 07
Share

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की रोमांटिक फोटोज वायरल

Munawar Faruqui Romantic Photos With Mehzabeen Coatwala Viral On Internet: 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। मुनव्वर फारूकी इन दिनों दुबई में मौजूद हैं, लेकिन वह लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मेहजबीन कोटवाला के साथ रोमांस करते नजर आए।इन तस्वीरों को देख फैंस की आंखें भी खुली रह गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी तस्वीरों पर-

02 / 07
Share

पत्नी संग पोज देते नजर आए मुनव्वर

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला दुबई में इस वक्त साथ हैं। उनकी ये तस्वीरें भी दुबई से जुड़ी हुई हैं, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को साझा करते हुए मुनव्वर और मेहजबीन के खास दोस्तों ने उन्हें बधाइयां दीं।

03 / 07
Share

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन ने दुबई में मनाई वन मंथ एनिवर्सरी

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला की शादी को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। ऐसे में दोनों ने दुबई में ही वन मंथ एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन किया था।

04 / 07
Share

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन को अपने हाथ से खिलाया केक

मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर केक कट किया था। ऐसे में बिग बॉस 17 विजेता उन्हें अपने हाथ से केक खिलाते नजर आए।

05 / 07
Share

मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला को किया किस

केक खिलाने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपनी पत्नी के गालों पर किस भी किया। इस तस्वीर को देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। लोगों ने तो ये तक कहा 'भैय्या-भाभी को नजर ना लगे।'

06 / 07
Share

26 मई को हुई थी शादी

बता दें कि मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने 26 मई को शादी रचाई थी। दोनों की शादी बेहद गुपचुप तरीके से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों हिना खान के जरिए मिले थे।

07 / 07
Share

मुनव्वर ने पहली बार शेयर की पत्नी संग फोटो

मुनव्वर फारूकी ने दुबई ट्रिप से जुड़ी कुछ झलकियां साझा की थीं। एक फोटो में वह अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ नजर आए। ये उनके द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर है।