Dance Deewane 4 में रंग जमाने पहुंचे BB17 के सितारे, मुनव्वर के स्वैग और मन्नारा-अभिषेक की जोड़ी ने लूटी लाइमलाइट

Bigg Boss 17 Stars Grace Dance Deewane 4 Set: कलर्स टीवी के धमाकेदार शो 'डांस दीवाने 4' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते दिन 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट्स शो पर रंग जमाने पहुंचे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं।

01 / 10
Share

Dance Deewane 4 में रंग जमाने पहुंचे BB17 के सितारे

Bigg Boss 17 Stars Grace Dance Deewane 4 Set: कलर्स टीवी का धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 17' भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स आज भी सुर्खियों में बने हुए हैं। चाहे वह मन्नारा चोपड़ा हों या फिर मुनव्वर फारूकी। बीते दिन 'बिग बॉस 17' के कई कंटेस्टेंट्स 'डांस दीवाने 4' के सेट पर रंग जमाने पहुंचे। जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जहां मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार ने साथ में पोज दिये तो वहीं मुनव्वर फारूकी की एंट्री जबरदस्त दिखी। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'डांस दीवाने 4' के सेट से वायरल हो रही इन फोटोज पर-

02 / 10
Share

विक्की-अंकिता ने जजेस संग दिये पोज

'डांस दीवाने 4' में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे भी साथ पहुंचे। दोनों ने सेट पर माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी के साथ जमकर पोज दिये। बता दें कि अंकिता माधुरी संग झलक दिखला जा में काम कर चुकी हैं।

03 / 10
Share

विक्की-अंकिता ने साथ दिये पोज

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने सेट पर साथ में भी जमकर पोज दिये। इस दौरान दोनों कैमरे के सामने खूब मस्ती भी करते नजर आए।

04 / 10
Share

सनी आर्या ने मारी जबरदस्त एंट्री

सनी आर्या अपनी लाखों की सोने की चेन पहनकर 'डांस दीवाने 4' में पहुंचे। उन्होंने खुद तो जमकर पोज दिया ही, साथ ही अपनी सोने की चेन भी खूब फ्लॉन्ट की।

05 / 10
Share

मन्नारा-अभिषेक की जोड़ी ने जीता दिल

मन्नारा चोपड़ा ौर अभिषेक कुमार ट्विनिंग कर 'डांस दीवाने 4' में पहुंचे। खास बात तो यह है कि दोनों को साथ देख फैंस भी खुश नजर आए। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले दोनों का गाना 'सांवरे' रिलीज हुआ है।

06 / 10
Share

ईशा मालवीय के लुक ने बटोरी सुर्खियां

ईशा मालवीय 'डांस दीवाने 4' में वन पीस पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। ईशा मालवीय को देख लोगों ने उन्हें 'डॉल' बताया।

07 / 10
Share

मुनव्वर फारूकी ने फुल स्वैग में मारी एंट्री

मुनव्वर फारूकी ने स्वैग के साथ 'डांस दीवाने 4' में एंट्री की। उनके स्टाइल को देख लोग भी हैरान रह गए। बता दें कि मुनव्वर ने बिग बॉस 17 में जीत हासिल की थी।

08 / 10
Share

समर्थ जुरेल भी आए नजर

समर्थ जुरेल अपनी टीम के साथ 'डांस दीवाने 4' में पहुंचे। बता दें कि समर्थ जुरेल ने 'बिग बॉस 17' में रहते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें अभिषेक कुमार के हाथों चांटा भी पड़ा था।

09 / 10
Share

साथ दिखे ईशा और समर्थ

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने साथ में भी जमकर पोज दिया। दोनों को देख फैंस भी खुश नजर आए। ईशा मालवीय ने पैपराजियों से बताया कि घर पर मैटर गर्म चल रहा है। ​बता दें कि दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आई थीं।​

10 / 10
Share

नील और ऐश्वर्या ने बटोरी सुर्खियां

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी 'डांस दीवाने 4' में पहुंचे। दोनों ने साथ में बिग बॉस 17 में एंट्री मारी थी। खास बात तो यह है कि उन्हें खूब पसंद भी किया गया।