TV पर कुंवारे बन दर्शकों की आंखों में धूल झोंक चुके हैं ये 7 एक्टर्स, असल में थे बीवी के पल्लू से बंधे
TV Actors Hide Marriage From Fans: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने जमाने से अपनी शादी को छुपाकर रखा और खुद स्क्रीन पर बैचलर दिखाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन 7 टीवी कलाकारों का नाम।
ऑनस्क्रीन बैचलर बन उल्लू बना चुके हैं ये 7 TV एक्टर्स, असल जिंदगी में हैं शादीशुदा
TV Actors Hide Marriage From Fans: टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स की फैन फालोइंग लाखों-करोड़ों हैं। ऑनस्क्रीन बैचलर बनने वाले ये कलाकार असल में शादीशुदा है, जिसे बहुत ही कम लोगों को पता था। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में उन टीवी एक्टर्स का नाम बताने वाले हैं जिन्होंने जमाने के आगे अपनी शादी को छुपाया और खुद कुंवारे बन लड़कियों के दिलों पर राज किया। और पढ़ें
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सीरियल रामायण से गुरमीत ने लड़कियों को अपना दीवाना बनाया था। हालांकि एक्टर ने कई सालों तक अपनी शादी को छुपाए रखा।
जय भानुशाली (Jay Bhanushali)
एक्टर जय भानुशाली की फैन फालोइंग एक टाइम पर लड़कियों के बीच कई ज्यादा थी। कई समय तक एक्टर ने अपनी शादी माही वीज से छुपाकर लोगों को चकमा दिया था।
आशीष शर्मा (Ashish Sharma)
एक्टर आशीष शर्मा का रौब टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ फैंस के बीच भी था। हालांकि किसी को यह नहीं पता था कि आशीष शादीशुदा है हमेशा लोगों ने एक्टर को सिंगल समझा।
हितेश भारद्वाज (Hitesh Bharadwaj)
सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम एक्टर हितेश भारद्वाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दर्शकों को लगता था कि हितेश कुंवारे हैं लेकिन असल में वो शादीशुदा इंसान है।
बरुन सोबती (Barun Sobti)
टीवी एक्टर बरुन सोबती को सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं से दर्शकों के बीच पहचान मिली। हालांकि एक्टर को चाहने वाली लड़कियों को यह नहीं पता था कि वो शादीशुदा है।
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी सभी के लिए सिंगल थे। हालांकि शो में उन्होंने यह खुलासा किया था कि वो शादीशुदा रह चुके हैं और उनका एक बच्चा भी है जिसके बारे में किसी को पता नहीं था।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited