सौतेले बच्चों को अपनाकर इन TV सितारों ने समाज में कायम की मिसाल, खून का फर्क भूल लगाया गले

TV Stars Accepted Step Kids Happily: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सौतेले बच्चों को खुशी-खुशी अपना लिया। इस लिस्ट में मुनव्वर फारूकी से लेकर काम्या पंजाबी तक का नाम शामिल है।

सौतेले बच्चों को अपनाकर इन टीवी सितारों ने कायम की मिसाल
01 / 08

सौतेले बच्चों को अपनाकर इन टीवी सितारों ने कायम की मिसाल

TV Stars Accepted Step Kids Happily: आज के वक्त में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सौतेले बच्चों को अपना नाम देता होगा। क्योंकि आज के जमाने में लोग अपनों से ही नफरत करने लगते हैं। लेकिन हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने सौतेले बच्चों अपनाकर मिसाल कायम की। उन्होंने सौतेले बच्चों के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग कायम की। इस लिस्ट में मुनव्वर फारूकी से लेकर सुप्रिया पाठक तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें

बख्तियार ईरानी Bakhtiyar Irani
02 / 08

बख्तियार ईरानी (Bakhtiyar Irani)

​बख्तियार ईरानी ने तनाज ईरानी संग सात फेरे लिए। तनाज की पहले से ही एक बेटी थी। लेकिन बख्तियार ने उसे खुशी-खुशी अपना लिया। खास बात तो यह है कि बाद में बख्तियार और तनाज ईरानी भी एक बेटा और एक बेटी के मां-बाप बने।​

सुप्रिया पाठक Supriya Pathak
03 / 08

सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak)

​सुप्रिया पाठक ने एक्टर पंकज कपूर संग शादी की थी, जो कि शाहिद कपूर के पिता हैं। लेकिन सुप्रिया पाठक ने सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग कायम की है।​

मुनव्वर फारूकी Munawar Faruqui
04 / 08

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

​मुनव्वर फारूकी ने मेहजबीन कोटवाला संग शादी की थी, जिनकी एक 10 साल की बेटी है। लेकिन मुनव्वर फारूकी, मेहजबीन की बेटी को अपनाने से जरा भी नहीं कतराए। वहीं मेहजबीन कोटवाला भी मुनव्वर फारूकी के बेटे का खूब ख्याल रखती हैं।​

काम्या पंजाबी Kamya Punjabi
05 / 08

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

​काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से दूसरी शादी की थी। जहां काम्या की एक बेटी है तो वहीं शलभ डांग का एक बेटा है। लेकिन दोनों ने ही एक-दूजे के बच्चों को खुशी-खुशी अपना लिया।​

स्मृति ईरानी Smriti Irani
06 / 08

स्मृति ईरानी (Smriti Irani)

​स्मृति ईरानी ने जुबिन ईरानी संग शादी की थी, जिनके पहले से ही बच्चे थे। लेकिन स्मृति ईरानी ने सौतेले बच्चों को भी खूब प्यार दिया। यहां तक कि स्मृति ने सौतेली बेटी की शादी भी धूमधाम से की।​

बख्तियार ईरानी Bakhtiyar Irani
07 / 08

बख्तियार ईरानी (Bakhtiyar Irani)

​बख्तियार ईरानी ने तनाज ईरानी संग सात फेरे लिए। तनाज की पहले से ही एक बेटी थी। लेकिन बख्तियार ने उसे खुशी-खुशी अपना लिया। खास बात तो यह है कि बाद में बख्तियार और तनाज ईरानी भी एक बेटा और एक बेटी के मां-बाप बने।​

दलजीत कौर Daljiet Kaur
08 / 08

दलजीत कौर (Daljiet Kaur)

​दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग शादी रचाई थी। निखिल की दो बेटियां थीं, जिन्हें दलजीत कौर ने अपना लिया था। लेकिन अब उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited