Bigg Boss की ट्रॉफी जीतने लायक नहीं थे ये 6 सितारे, फैंस के दम पर बटोर ले गए पैसे और ट्रॉफी

7 Bigg Boss winners who did not deserve to win: बिग बॉस दर्शकों के सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक है। फैंस बेसब्री से इसके हर नए सीजन का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग ट्रॉफी जीत जाते हैं जो लायक नहीं होते हैं। आइए देखते हैं।

Bigg Boss की ट्रॉफी जीतने लायक नहीं थे ये 6 सितारे
01 / 07

Bigg Boss की ट्रॉफी जीतने लायक नहीं थे ये 6 सितारे

7 Bigg Boss winners who did not deserve to win: बिग बॉस दर्शकों के सबसे अधिक देखे जाने वाले शो में से एक है। फैंस बेसब्री से इसके हर नए सीजन का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन कई बार कुछ ऐसे लोग ट्रॉफी जीत जाते हैं जो लायक नहीं होते हैं। इस लिस्ट में मुनव्वर फारुकी से लेकर शिल्पा शिंदे तक का नाम शामिल है। आइए देखते हैं। और पढ़ें

मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui
02 / 07

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)

शायर और यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विजेता रहे थे। साथ ही अभिषेक कुमार रनर अप रह थे। लेकिन सभी चाहते थे कि अभिषेक जीते लेकिन फैंस के बल पर मुनव्वर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
03 / 07

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

भाभी जी घर पर हैं अभिनेत्री ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था और ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। लेकिन सब हिना खान को विजेता बनते देखना चाहते थे।

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
04 / 07

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

​तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 का हिस्सा रहीं थीं। और उन्होंने ट्रॉफी भी जीती थी। लेकिन सब प्रतीक को विजेता बनते देखना चाहते थे। ​

एमसी स्टेन MC Stan
05 / 07

एमसी स्टेन (MC Stan)

एमसी स्टेन बिग बॉस 16 का विजेता था। फ़ैस ने इसे भी पसंद नहीं किया था। सब चाहते थे कि शिव ठाकरे विजेता बने।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakkar
06 / 07

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar)

दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता रही थीं। हालांकि सब चाहते की श्रीशांत विजेता बने। ​

बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 2
07 / 07

बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 2

बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 2 में बचे हैं सना मकबूल और नैजी। अब आज रात पता चल जाएगा की कौन बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी अपने नाम करता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited