Munawar Faruqui पत्नी मेहजबीन संग पहुंचे मक्का शरीफ, रमजान के पाक महीने में उमराह कर किया अल्लाह को राजी

Munawar Faruqui Visits Makkah Sharif With Wife Mehzabeen Coatwala: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ उमराह करने मक्का शरीफ पहुंचे हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

मुनव्वर फारूकी ने शेयर कीं फोटोज
01 / 08

मुनव्वर फारूकी ने शेयर कीं फोटोज

Munawar Faruqui Visits Makkah Sharif With Wife Mehzabeen Coatwala: 'बिग बॉस 17' में जीत दर्ज करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी उमराह करने मक्का शरीफ पहुंचे हैं। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी मेहजबीन कोटवाला भी नजर आईं। मुनव्वर फारूकी ने इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं मुनव्वर फारूकी की इन फोटोज पर-

मुनव्वर फारूकी ने फैंस को कराया काबा शरीफ का दीदार
02 / 08

मुनव्वर फारूकी ने फैंस को कराया काबा शरीफ का दीदार

मुनव्वरफारूकी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से फोटोज शेयर कर फैंस को भी काबा शरीफ का दीदार कराया। फोटोज में नजर आया कि उमराह के लिए वहां अच्छी खासी भीड़ है।

मुनव्वर फारूक ने शेयर की सेल्फी
03 / 08

मुनव्वर फारूक ने शेयर की सेल्फी

काबा शरीफ के सामने खड़े होकर मुनव्वर फारूकी ने भी सेल्फी शेयर की। इस दौरान मुनव्वर फारूकी के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। बता दें कि मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 16 में भी नमाज पढ़ते देखा गया था।

काबा पहुंच मुनव्वर फारूकी को मिला सुकून
04 / 08

काबा पहुंच मुनव्वर फारूकी को मिला सुकून

मुनव्वर फारूकी की तस्वीरें बता रही हैं कि काबा शरीफ पहंचकर उन्हें कितना सुकून मिला है। बता दें कि मुनव्वर फारूकी रोजा-नमाज से जरा भी पीछे नहीं हटते हैं।

मुनव्वर फारूकी ने पत्नी संग भी शेयर की फोटो
05 / 08

मुनव्वर फारूकी ने पत्नी संग भी शेयर की फोटो

मुनव्वर फारूकी ने अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला संग भी काबा शरीफ के सामने फोटो क्लिक कराई। दोनों के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल नजर आई। हाल ही में दिये इंटरव्यू में मुनव्वर ने अपनी पत्नी मेहजबीन को पजल का गुम हुआ पीस बताया था।

मुनव्वर ने मक्का शरीफ में किया इफ्तार
06 / 08

मुनव्वर ने मक्का शरीफ में किया इफ्तार

मुनव्वर फारूकि ने मक्का शरीफ में रहते हुए इफ्तार भी किया, जिससे जुड़ी झलक 'बिग बॉस 17' विजेता ने फैंस को भी दिखाई। मुनव्वर फारूकी रमजान के पाक महीने में एक भी रोजा नहीं छोड़ते हैं।

मुनव्वर फारूकी ने काबा शरीफ को बताई दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह
07 / 08

मुनव्वर फारूकी ने काबा शरीफ को बताई दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह

मुनव्वर फारूकी ने काबा शरीफ को दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह बताई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह मक्का। अल्लाह सबको यहां पर बुलाए। और दुआ आप सबके लिए की है मैंने, मुझे भी अपनी दुआओं में याद रखना।"

मुनव्वर पारूकी की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार
08 / 08

मुनव्वर पारूकी की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार

मुनव्वर फारूकी की उमराह से जुड़ी तस्वीरों को 16 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सना मकबूल, क्रिस्टल डिसूजा और उनके फैंस ने मुनव्वर को उमराह की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited