Mirzapur 3 से हुई इन स्टार्स की छुट्टी, काल के गाल में समा गए ये 3 एक्टर्स

Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज मिर्जापुर 3 में इस बार कई सितारे नहीं नजर आएंगे। इस लिस्ट में दिव्येंदु शर्मा से लेकर विक्रांत मैसी तक के नाम शामिल है।

01 / 09
Share

मिर्जापुर 3 में नहीं नजर आएंगे ये सितारे

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मिर्जापुर 3 का ट्रेलर कल यानी 20 जून को रिलीज होने वाला है। हाल ही में मिर्जापुर 3 का टीजर सामने आया था, जिसे देख लोग गदगद हो गए थे। हालांकि मिर्जापुर 3 में इस बार आप कई लोगों को मिस करने वाले हैं। इस लिस्ट में मुन्ना भैया से लेकर बाबूजी तक के नाम शामिल हैं।

02 / 09
Share

मुन्ना भैया

मिर्जापुर 2 के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भैया की मौत हो गई थी। अब इस सीजन में वो नहीं नजर आएंगी। हालांकि फैंस उनकी रंगबाजी को मिस करने वाले हैं।

03 / 09
Share

बबलू भैया

मिर्जापुर के पहले सीजन में ही बबलू भैया का मर्डर हो गया था। इसलिए वो दूसरे सीजन में नजर आए थे। अब मिर्जापुर 3 में भी उनका कोई रोल नहीं है।

04 / 09
Share

स्वीटी

मिर्जापुर के पहले सीजन में मुन्ना भैया ने स्वीटी को गोली मार दी थी। इसलिए वो इस सीजन में नहीं नजर आएंगी।

05 / 09
Share

बाबूजी

मिर्जापुर 2 में बीना भाभी ने बाबूजी का मर्डर कर दिया था। ऐसे में अब मिर्जापुर 3 में वो नहीं नजर आएंगे।

06 / 09
Share

बाबर खान

मिर्जापुर में बाबर खान का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान भी दिखाई देंगे। बता दें कि आसिफ हाल ही में पंचायत 3 में नजर आए थे।

07 / 09
Share

शहनवाज प्रधान

मिर्जापुर सीरीज में स्वीटी और गोलू के पापा का किरदार निभाने वाले शहनवाज प्रभान भी इस सीजन में नहीं दिखाई देंगे। साल 2023 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

08 / 09
Share

ललित

मुन्ना भैया के साथ रहने वाले ललित उर्फ ब्रह्म स्वरूप मिश्रा भी मिर्जापुर 3 में नहीं नजर आएंगे। बता दें कि साल 2021 में उनकी मौत हो गई थी।

09 / 09
Share

उस्मान

मिर्जापुर के फेमस कलाकार उस्मान यानी जितेंद्र शास्त्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2022 में उनकी मौत हो गई थी।