Mirzapur 3 से हुई इन स्टार्स की छुट्टी, काल के गाल में समा गए ये 3 एक्टर्स
Mirzapur 3: अमेजन प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज मिर्जापुर 3 में इस बार कई सितारे नहीं नजर आएंगे। इस लिस्ट में दिव्येंदु शर्मा से लेकर विक्रांत मैसी तक के नाम शामिल है।
मिर्जापुर 3 में नहीं नजर आएंगे ये सितारे
अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का सभी लोग इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मिर्जापुर 3 का ट्रेलर कल यानी 20 जून को रिलीज होने वाला है। हाल ही में मिर्जापुर 3 का टीजर सामने आया था, जिसे देख लोग गदगद हो गए थे। हालांकि मिर्जापुर 3 में इस बार आप कई लोगों को मिस करने वाले हैं। इस लिस्ट में मुन्ना भैया से लेकर बाबूजी तक के नाम शामिल हैं।
मुन्ना भैया
मिर्जापुर 2 के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भैया की मौत हो गई थी। अब इस सीजन में वो नहीं नजर आएंगी। हालांकि फैंस उनकी रंगबाजी को मिस करने वाले हैं।
बबलू भैया
मिर्जापुर के पहले सीजन में ही बबलू भैया का मर्डर हो गया था। इसलिए वो दूसरे सीजन में नजर आए थे। अब मिर्जापुर 3 में भी उनका कोई रोल नहीं है।
स्वीटी
मिर्जापुर के पहले सीजन में मुन्ना भैया ने स्वीटी को गोली मार दी थी। इसलिए वो इस सीजन में नहीं नजर आएंगी।
बाबूजी
मिर्जापुर 2 में बीना भाभी ने बाबूजी का मर्डर कर दिया था। ऐसे में अब मिर्जापुर 3 में वो नहीं नजर आएंगे।
बाबर खान
मिर्जापुर में बाबर खान का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान भी दिखाई देंगे। बता दें कि आसिफ हाल ही में पंचायत 3 में नजर आए थे।
शहनवाज प्रधान
मिर्जापुर सीरीज में स्वीटी और गोलू के पापा का किरदार निभाने वाले शहनवाज प्रभान भी इस सीजन में नहीं दिखाई देंगे। साल 2023 में उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
ललित
मुन्ना भैया के साथ रहने वाले ललित उर्फ ब्रह्म स्वरूप मिश्रा भी मिर्जापुर 3 में नहीं नजर आएंगे। बता दें कि साल 2021 में उनकी मौत हो गई थी।
उस्मान
मिर्जापुर के फेमस कलाकार उस्मान यानी जितेंद्र शास्त्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। साल 2022 में उनकी मौत हो गई थी।
घर में शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?
Jan 6, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited