BIGG BOSS 18 में महाबोरिंग लग रहे हैं ये कन्टेस्टन्ट, फालतू की चीजों में कर रहे हैं टाइमपास
Bigg Boss 18: टीवी पर इन दिनों बिग बॉस सीजन 18 ने अपना डेरा जमाया हुआ है। शो में इस बार एक से बढ़कर एक स्टार शामिल हुआ है, बिग बॉस 18 को ऑन एयर हुए एक हफ्ता होने वाला है, लेकिन कुछ कॉन्टेस्ट हैं जो बेहद बोर कर रहे हैं । फैंस को इनका गेम पसंद नहीं आ रहा।

बिग बॉस 18 में बोर कर रहे हैं ये स्टार्स
बिग बॉस 18 को देखने के लिए जितना फैंस उत्साहित नजर आ रहे थे। उतनी ही तेजी से लोगों का शो से इन्टरेस्ट खत्म हो रहा है। अभी शो को आए एक हफ्ता ही हुआ है और कुछ लोगों का गेम तक क्लियर नहीं हुआ है। शो में कुछ ऐसे सदस्य है जिसे फैंस स्क्रीन पर ज्यादा देर तक नहीं देखना चाहते। इस लिस्ट में मुस्कान बामने से लेकर हेमा शर्मा तक का नाम शामिल है।

चुम दारंग ( Chum Darang)
शो में पूरी एनर्जी के साथ आई चुम दारंग शो में फीकी पड़ती नजर आ रही है। चुम दारंग का गेमिंग स्टाइल किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। वह लगातार बोर कर रही है।

मुस्कान बामने ( Muskan Bamne)
शो की सबसे छोटी सदस्य मुस्कान बामने को घर के रूल और गेम समझ नहीं आ रहा। वह इतने लोगों के बीच खुद को समझ नहीं पा रही है। मुस्कान ने एक हफ्ते से घर में कुछ खास बातचीत नहीं की।

अविनाश मिश्रा ( Avinash Mishra)
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के सबसे पहले सदस्य के रूप में घर में आए थे। शुरुआत के कुछ दिन अविनाश ने सबसे बॉन्ड बनाने की कोशिश की। लेकिन अब अविनाश का गेम किसी को समझ नहीं आ रहा , वह लगातार बोर कर रहा है।

नायरा बनर्जी ( Nayraa Banerjee)
टीवी का जाना-माना नाम नायरा बनर्जी को घर में देखने के लिए लोग बेताब थे। नायरा वैसे तो चुलबुली इंसान है लेकिन बिग बॉस 18 में वह खोई-खोई नजर आती है।

शिल्पा शिरोड़कर ( Shilpa Shirodkar)
शिल्पा लंबे समय बाद स्क्रीन पर दिखाई दी है। वह बिग बॉस 18 में गेम समझ नहीं पा रही और बहुत स्लो चल रही है। शिल्पा का गेम किसी के पल्ले नहीं पड़ रहा।

तजींदर बग्गा ( Tajinder Bagga)
तजींदर बग्गा जिस एनर्जी से घर में आए थे वो कहीं खो सी गई है। वह भी दर्शकों को बोर कर रहे हैं जिसे देखकर लोगों को नींद तक आ जाती है।

हेमा शर्मा ( Hema Sharma)
हेमा शर्मा जब से शो में आई है वह जेल के अंदर ही है। इस वीकेंड उनका फैसला होने वाला है। हेमा शर्मा को लोग बाहर आकार खेलते हुए देखना चाहते हैं।

शनि ग्रह का बढ़ा कद, जुपिटर छूटा काफी पीछे; मिल गए और 128 नए चंद्रमा

विराट ने बताया कब लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

दुनिया की इकलौती ऐसी नदी जिसका पानी रहता है गर्म, जानें कहां बहती है ये

Santa Banta Jokes: संता ने जब एक लड़की से चाय के लिए पूछा... जवाब सुन पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप, यहां पढ़ें संता-बंता के मजेदार चुटकुले

बचपन में ऋतिक रोशन का जुड़वा भाई लगता था ये सुपरस्टार, अब फिल्मी दुनिया को अलविदा बोल विदेश में गुजार रहा समय

खेल मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को तीन दिवसीय फिट इंडिया कार्निवल का करेंगे उद्घाटन

न्यूक्लियर हथियारों की छत्रछाया तलाशते यूरोपीय मुल्क, यूरोप के पास सीमित विकल्प

Moradabad: इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, देखते ही देखते वाहन जलकर राख, सामने आया विस्फोट का वीडियो

अमेरिकी-इजराइली बंधक को कब रिहा करेगा हमास? युद्ध विराम समझौते से जुड़ा अपडेट जानिए

IPPB Recruitment 2025: सर्किल-आधारित कार्यकारी पदों के लिए 21 मार्च तक करें आवेदन, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited