Naagin 7: इन TV हसीनाओं को पर्दे पर नागिन बनना नहीं रहा गवारा, एकता कपूर के शो को दिखा दिया ठेंगा
These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने एकता कपूर के 'नागिन 7' को ठेंगा दिखा दिया। इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर अविका गोर तक का नाम शामिल है।

'नागिन 7' में इन टीवी एक्ट्रेसेस ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
These TV Actresses Rejected Ekta Kapoor Naagin 7: डेली सोप क्वीन एकता कपूर जल्द ही अपने सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। 'नागिन 7' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही स्तर पर है। शो के लिए ईशा मालवीय से लेकर कई हसीनाओं का नाम सामने आ चुका है। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने 'नागिन 7' का हिस्सा बनने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी से लेकर अविका गोर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी का नाम एक नहीं बल्कि कई बार 'नागिन 7' के लिए सामने आया। लेकिन हर बार एक्ट्रेस ने ऑफर को ठुकराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

डेजी शाह (Daisy Shah)
डेजी शाह का नाम भी 'नागिन 7' के लिए सामने आया था। एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू में सवाल भी किया गया था कि क्या वह एकता कपूर के शो का हिस्सा बनेंगी। इसपर डेजी शाह ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने कहा कि अभी शो को आने में बहुत वक्त है।

अविका गोर (Avika Gor)
अविका गोर का नाम हाल ही में 'नागिन 7' से जुड़ा है। बताया गया कि उन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया। लेकिन एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा कि इस बारे में मुझे क्यों नहीं कुछ मालूम।

आयशा सिंह (Ayesha Singh)
प्रियंका चाहर चौधरी के साथ-साथ आयशा सिंह का नाम 'नागिन 7' के लिए सामने आया था। लेकिन एक्ट्रेस ने उस शो में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं इन दिनों वह 'मन्नत' में नजर आ रही हैं।

कनिका मान (Kanika Mann)
'नागिन 7' के लिए टीवी की चर्चित एक्ट्रेस कनिका मान का भी नाम सामने आया था। कनिका मान को लेकर फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
'नागिन 7' से सुंबुल तौकीर खान का नाम भी जुड़ा था। एक्ट्रेस का लुक भी वायरल हुआ था, जिसमें वह बतौर नागिन नजर आईं। लेकिन सुंबुल तौकीर खान ने इस बात पर कहा कि पता नहीं लोग ऐसी चीजों पर विश्वास क्यों कर लेते हैं।

ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'नागिन 7' से जुड़े सूत्रों का ईशा मालवीय को लेकर कहना है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स ने उनके पिछले शोज में परफॉर्मेंस देखी है, जिसके आधार पर उन्हें 'नागिन 7' ऑफर हुआ है।

भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं आस्था पूनिया, उड़ाएंगी घातक लड़ाकू विमान

Stars Spotted Today: कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचीं कृति सेनन

टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

3 जिले, सैकड़ों गांव, 2460 करोड़ की लागत, बनने जा रहे लंबे हाईवे; 3 राज्यों तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

ना ओर ना छोर दूर-दूर तक नजर आता है सिर्फ पानी ही पानी, ये है भारत की सबसे चौड़ी नदी

अनीता हसनंदानी की पोस्ट ने किया फैंस को हैरान, नागिन एक्ट्रेस ने कहा, माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं...

Video: ये है दुनिया का सबसे प्यारा शादी का कार्ड, इसे खोलते ही दूल्हे के पास आ जाती है दुल्हन

'भारत के उन्नत हथियारों पर अपने रक्षा उपकरणों की मुफ्त में टेस्टिंग कर रहा चीन', रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने दी प्रतिक्रिया

अजब: दुनिया का सबसे अनोखा देश, गाय-भैंस की तरह मगरमच्छ पालते हैं यहां के किसान

Detective Sherdil: दिलजीत संग करने के एक्सपीरियंस पर अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'वो एकदम अलग...' -Exclusive
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited