होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सुहाना खान के 22 लाख के पर्स ने लूटी लाइमलाइट, इब्राहिम-खुशी के ग्लैमर पर भारी रही महिमा चौधरी की बेटी की क्यूटनेस

Nadaaniyan Screening Pics: बॉलीवुड अभिनेता इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की डेब्यू फिल्म नादानियां को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिसमें वो खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के साथ नजर आएंगे। फिल्म नादानियां की बीती रात खास स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सारा अली खान, सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे पहुंचे थे। आइए आपको नादानियां स्क्रीनिंग की खास तस्वीरें दिखाते हैं...

Nadaaniyan Screening पर इब्राहिम अली खान ने छुए रेखा के पैर सोनम कपूर-जाह्नवी कपूर करने पहुंचे बहन खुशी कपूर को सपोर्ट Nadaaniyan Screening पर इब्राहिम अली खान ने छुए रेखा के पैर सोनम कपूर-जाह्नवी कपूर करने पहुंचे बहन खुशी कपूर को सपोर्ट
01 / 07
Share

Nadaaniyan Screening पर इब्राहिम अली खान ने छुए रेखा के पैर, सोनम कपूर-जाह्नवी कपूर करने पहुंचे बहन खुशी कपूर को सपोर्ट

Nadaaniyan Screening Pics: बॉलीवुड सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू मूवी नादानियां की स्पेशल स्क्रीनिंग बीती रात रखी गई थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई सारे सितारे पहुंचे थे। इस फिल्म में इब्राहिम अली खान श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म नादानियां के ट्रेलर ने दर्शकों का दिल जीता था, जिस कारण हर कोई इस फिल्म के लिए एक्साइटेड है। नादानियां की स्क्रीनिंग पर सारा अली खान, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, महिमा चौधरी और रेखा जैसे सितारे पहुंचे थे। आइए आपको नादानियां की स्क्रीनिंग की तस्वीरें दिखाते हैं...

खुशी कपूर संग डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान खुशी कपूर संग डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान
02 / 07
Share

खुशी कपूर संग डेब्यू करेंगे इब्राहिम अली खान

नादानियां खुशी कपूर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वो लवयापा और आर्चीज में दिखाई दे चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों के लिए खुशी को सामान्य प्रतिक्रिया मिली थी। बात इब्राहिम अली खान की करें तो वो नादानियां से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

03 / 07
Share

इब्राहिम अली खान ने लिया रेखा का आशीर्वाद

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां की स्पेशल स्क्रीन पर अदाकारा रेखा भी पहुंची। इब्राहिम अली खान ने रेखा जी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। इब्राहिम अली खान के संस्कार देखकर फैंस का दिल खुश हो उठा है।

04 / 07
Share

सुहाना खान ने फ्लॉन्ट किया 22 लाख का पर्स

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी नादानियां की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। इस स्क्रीनिंग पर उन्होंने 22 लाख का पर्स फ्लॉन्ट किया। सुहाना खान का पर्स स्क्रीनिंग की हाइलाइट बना रहा।

05 / 07
Share

एक्ट्रेस महिमा चौधरी की क्यूट बेटी ने खींचा ध्यान

अदाकारा महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ नादानियां की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। उनकी बेटी जब भी मीडिया के सामने आती है, लोग उसकी क्यूटनेस की चर्चा करने लगते हैं। बीती रात भी महिमा की बेटी की क्यूटनेस ने लोगों का ध्यान खींचा।

06 / 07
Share

बार्बी लुक में दिखीं जाह्नवी कपूर

अदाकारा जाह्नवी कपूर बीती रात बार्बी लुक में दिखाई दीं। उनका लुक सभी को काफी पसंद आया था। जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं, जिस कारण उनका लुक लगातार बदल रहा है।

07 / 07
Share

नादानियां स्क्रीनिंग पर इब्राहिम अली खान ने काटा केक

नादानियां की स्क्रीनिंग पर ही इब्राहिम अली खान ने अपना बर्थडे का केक काटा था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इब्राहिम अली खान केक काटते समय कितने खुश हैं और सारा-खुशी के एक्स्प्रेशन भी कमाल के हैं।