शोभिता धुलिपाला का हाथ थामकर श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे नागा चैतन्य, शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुआ कपल

Naga-Sobhita spotted 1st time after wedding: साउथ कलाकार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में अदाकारा शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ 7 फेरे लेकर घर बसाया है। परिवारवालों के सामने जन्म-जन्म की कसमें खाने के बाद ये कपल शुक्रवार के दिन श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचा। यह शादी के बाद नागा-शोभिता की फर्स्ट स्पॉटिंग है। आइए आपको दोनों की फोटोज दिखाते हैं...

01 / 05
Share

शोभिता धुलिपाला को लेकर श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे नागा चैतन्य, देखें PICS

Naga-Sobhita spotted 1st time after wedding: साउथ कलाकार नागा चैतन्य ने 4 दिसम्बर के दिन अदाकारा शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी बार अपना घर बसाया। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद इन्होंने सीधे शादी का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया। 4 दिसम्बर के दिन शादी करने के बाद ये कपल शुक्रवार के दिन श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद किया। आइए आपको नागा-शोभिता की वायरल होती फोटोज दिखाते हैं...

02 / 05
Share

श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे शोभिता-नागा

शादी के तुरंत बाद शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। शादी के बाद यह इन दोनों की पहली आउटिंग है, जब मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया है।

03 / 05
Share

हल्दी रंग की साड़ी में मंदिर पहुंची शोभिता धुलिपाला

श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर जाने के लिए शोभिता धुलिपाला ने हल्दी रंग की साड़ी पहनी, जो उन पर काफी अच्छी लग रही है। शोभिता काफी खूबसूरत हैं, जिस कारण हर रंग उन पर खिलता है।

04 / 05
Share

शोभिता धुलिपाला की मांग में दिखा नागा चैतन्य के नाम सिंदूर

शोभिता धुलिपाला की मांग में नागा के नाम का सिंदूर दिखा, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं। फैंस शोभिता की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें आदर्श भारतीय बहू का खिताब दे रहे हैं।

05 / 05
Share

गेरुआ ओढ़नी डाले दिखे नागा चैतन्य

नागा चैतन्य जब मंदिर से बाहर आ रहे थे तब उनके शरीर पर गोरुआ ओढ़नी थी। शादी के बाद नागा पहली बार मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शांतिमय जिंदगी के लिए प्रार्थना की।