​2024 में घोड़ी चढ़कर धूम-धाम से शादी करने जा रहे हैं ये स्टार्स, साल के अंत में गर्लफ्रेंड से पत्नी बन सकती हैं ये हसीनाएं​

​इस साल की शुरुआत में कई बॉलीवुड स्टार्स के घर शादी की शहनाई बजी। परिणीति चोपड़ा, कृति खरबन्दा, रकुल प्रीत समेत कई एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब इस साल के अंत में भी कुछ स्टार्स शादी की तैयारी में लगे हुए हैं। फैंस के लिए खुशखबरी दे दें कि ये स्टार्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

2024 में होगी इनकी शादी
01 / 08

2024 में होगी इनकी शादी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादी की गुपचुप बातें चल रही है। इस साल के अंत में कौन शादी करने वाला है कौन नहीं ये बात तो खुद कपल बता सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने इस साल शादी करने का मन बना लिया है। इनमें से कुछ ने तो सगाई कर ली है बस फेरे लेना बाकी है। वहीं कुछ स्टार्स अपनी शादी को बड़ा सीक्रेट रखना चाहते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन बनेगा दूल्हा कौन बनेगी दुल्हन और पढ़ें

नागा-शोभिता
02 / 08

नागा-शोभिता

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपला ने कुछ दिन पहले ही सगाई की है। अचानक सगाई के खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। सगाई को अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि नागा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह दूल्हा बनकर गाड़ी में बैठकर बारात के साथ जा रहा है। अफवाहों की माने तो कपल जल्द ही शादी करने जा रहा है।

अदिति-सिद्धार्थ
03 / 08

अदिति-सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने कुछ ही दिन पहले परिवार के मौजदुगी में एक मंदिर में सगाई कर ली है। कपल अब साथ में ही रहता है, आखिरी बार मीडिया से बातचीत के दौरान स्टार कपल ने बताया था कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे।

तमन्ना-विजय
04 / 08

तमन्ना-विजय

इंडस्ट्री के हॉट कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जब से विजय तमन्ना ने अपने रिश्ते को सबके सामने लाया है तभी से इनकी शादी की चर्चा तेज हो रही है । हालांकि कपल ने अभी इन बातों पर कोई बयां नहीं दिया है।

जान्हवी-शिखर
05 / 08

जान्हवी-शिखर

जान्हवी कपूर इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अक्सर नजर आती है। जान्हवी ने अब अपने रिश्ते को छिपाना बंद कर दिया है। जान्हवी शिखर हर फैमिली पार्टी में साथ दिखाई देते हैं। जान्हवी के पापा बोनी कपूर ने भी रिश्ते को हामी भर दी है।

तेजस्वी-करण
06 / 08

तेजस्वी-करण

तेजस्वी प्रकाश और करण कुन्द्रा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दिनों कपल की शादी की चर्चा तेज हो रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो स्टार्स इसी साल शादी कर सकते हैं।

ऋतिक-सबा
07 / 08

ऋतिक-सबा

ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। कपल को डेट करते हुए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इन्होंने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं।

सोनाक्षी-जहीर
08 / 08

सोनाक्षी-जहीर

गौरतलब हो कि सोनक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दो महीने पहले ही शादी की है। वह इन दिनों अपना हनीमून इन्जॉय कर रहे हैं। इनकी शादी के बाद से ही फैंस को बाकी कपल की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited