शादीशुदा Nagarjuna के गले में हड्डी की तरह अटक गई थी ये हसीना, पत्नी का मंगलसूत्र उतरवा खुद लेना चाहती थी सात फेरे

​आज नागार्जुन अपना 65 जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जुन की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प थी। एक्टर ने दो लोगों से शादी की थी, लेकिन एक्टर का एक बहुत लंबा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था, जिसकी सिनेमाजगत में काफी ज्यादा चर्चा थी। आइए आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि वो कौन सी हसीना थी जो उनके शादी करना चाहती थी। एक्ट्रेस एक्टर के प्यार में इस कदर दीवानी हो गई थी वो उनकी शादीशुदा की बात पता होने के बाद उनसे शादी करना चाहती थी।

शादीशुदा Nagarjuna के गले में हड्डी की तरह अटक गई थी ये हसीना पत्नी का मंगलसूत्र उतरवा खुद लेना चाहती थी सात फेरे
01 / 08

शादीशुदा Nagarjuna के गले में हड्डी की तरह अटक गई थी ये हसीना, पत्नी का मंगलसूत्र उतरवा खुद लेना चाहती थी सात फेरे

नागार्जुन इन दिनों अपने बेटे नागा चैतन्य के कारण चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर नागा चैतन्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 08 अगस्त को नागा चैतन्य ने सगाई की थी, जिसकी जानकारी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी। आज नागार्जुन अपना 65 जन्मदिन मना रहे हैं। नागार्जुन की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प थी। एक्टर ने दो लोगों से शादी की थी, लेकिन एक्टर का एक बहुत लंबा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था, जिसकी सिनेमाजगत में काफी ज्यादा चर्चा थी। आइए आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि वो कौन सी हसीना थी जो उनके शादी करना चाहती थी। और पढ़ें

नागार्जुन का 65वां जन्मदिन
02 / 08

नागार्जुन का 65वां जन्मदिन

साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन दिनों वह अपने बेटे की सगाई के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं।

एक्टर की भी दो शादी
03 / 08

एक्टर की भी दो शादी

बेटे नागा चैतन्य के जैसे ही पिता नागार्जुन ने भी दो शादी की थी। बता दें नागार्जुन की पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती के साथ हुई थी लेकिन 1990 में दोनों का तलाक हो गया था। वही तलाक के दो साल बाद एक्टर ने अमला अक्कीनेनी से 1992 में दूसरी शादी कर ली थी।

आग की तरह फैली थी खबर
04 / 08

आग की तरह फैली थी खबर

नागार्जुन ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू को भी डेट किया था। बता दें शादीशुदा होने के बाद भी एक्टर ने तब्बू को 15 सालों तक डेट किया था। इसकी चर्चा सारे बॉलीवुड और साउथ में आग की तरह फैल गई थी।

एक्ट्रेस हुई थी हैदराबाद शिफ्ट
05 / 08

एक्ट्रेस हुई थी हैदराबाद शिफ्ट

रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस तब्बू नागार्जुन के प्यार में इतनी दीवानी हो गई थी कि उन्होंने मुंबई छोड़ हैदराबाद शिफ्ट होने का फैसला किया जहां एक्टर नागार्जुन का घर था।

asdcs sz 2
06 / 08

asdcs sz (2)

15 सालों तक केवल डेट
07 / 08

15 सालों तक केवल डेट

तब्बू नागार्जुन के प्यार में बहुत ज्यादा सीरियस हो गई थी, लेकिन नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे तो उन्होंने इस रिश्ते को शादी में बदलना सही नहीं सोचा। जिस कारण ये रिश्ता 15 सालों तक केवल मैरिटल अफेयर की तरह ही चला। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता था।

शादीशुदा लाइफ से नहीं होना था अलग
08 / 08

शादीशुदा लाइफ से नहीं होना था अलग

ना चाहते हुए भी दोनों को अलग होना पड़ा क्योंकि एक्टर अपनी शादीशुदा लाइफ से फिर से तलाक नहीं लेना चाहते थे।

कब हुआ था कपल का ब्रेकअप
09 / 08

कब हुआ था कपल का ब्रेकअप

तब्बू और नागार्जुन का ब्रेकअप साल 2012 में हो गया था। हाल ही में तब्बू अजय देवगन के साथ औरों में कहां दम था में नजर आई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited