Nagarjuna के बॉडीगार्ड ने एयरपोर्ट पर मारा बूढ़े फैन को धक्का, Salman Khan समेत इन सितारों के बॉडीगार्ड्स भी कर चुके हैं फैंस से बदतमीजी
हाल ही में नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दिख रहा है कि एक बूढ़ा फैन एक्टर के पास सेल्फी लेने आता है तो एक्टर के बॉडीगार्ड उसे धक्का दे देते हैं। ये पहली बार नहीं इसके पहले भी कई मामले सामने आए थे जिसमें एक्टर के बॉडीगार्ड ने आम जनता को धक्का दिया था। आइए जानते हैं पहले कब-कब ऐसा हुआ था।
इन सितारों के बॉडीगार्ड्स भी कर चुके हैं फैंस से बदतमीजी
अक्सर हमने देखा है कि कोई सेलिब्रिटी किसी पब्लिक प्लेस में जाता है तो उन्हें देखकर आम जनता उनके साथ फोटो लेने के लिए पास आती है। कुछ बार वह सेलिब्रिटी के साथ फोटो में सफल हो जाती कई बार में फोटो नहीं ले पाते और हादसा हो जाता है। हाल ही में नागार्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दिख रहा है कि एक बूढ़ा फैन एक्टर के पास सेल्फी लेने आता है तो एक्टर के बॉडीगार्ड उसे धक्का दे देते हैं। ये पहली बार नहीं इसके पहले भी कई मामले सामने आए थे जिसमें एक्टर के बॉडीगार्ड ने आम जनता को धक्का दिया था। आइए जानते हैं पहले कब-कब ऐसा हुआ था।
केजीएफ एक्टर यश
कुछ समय पहले एक वीडियो आया था, जिसमें यश के फैन उनके साथ सेल्फी लेने आ रहे थे। तभी उनके बॉडीगार्ड ने फैन के साथ बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडीया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केजीएफ एक्टर यश ने फैन से बदसलूकी करने के चलते अपने बॉडीगार्ड को डांट भी लगाई थी।
बॉबी देओल
एनिमल की रिलीज के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बॉबी देओल के एक बॉडीगार्ड ने फैंस पर चिल्लाया था, जिसके बाद बॉबी ने बॉडीगार्ड से कहा था कि आराम से। धक्का मत मारो साथ ही बॉबी ने फैंस के साथ फोटोज भी लिए थे।
अक्षय कुमार
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में अभिनेता को अपने फैन को गले लगाते हुए देखा गया था। जिसे बॉडीगार्ड ने धक्का देकर गिरा दिया था। बता दें फैन अक्षय से मिलने के लिए बैरिकेड के ऊपर से कूद गया था और अभिनेता के बॉडीगार्ड ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
सारा अली खान
सारा एक इवेंट से निकल रही थीं और अपनी कार की ओर जा रही थीं, उसी समय एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने आया लेकिन बॉडीगार्ड ने उसके साथ बदतमीजी की। इसके बाद अभिनेत्री ने बॉडीगार्ड को फैन से माफी मांगने को कहा और खुद भी माफी मांगी।
रश्मिका मंदाना
एक इवेंट के दौरान एक फैन रश्मिका मंदाना के पास आने की कोशिश कर रहा था, तब उनके बॉडीगार्ड ने उसे सेल्फी लेने से मना कर दिया और उसके साथ बदतमीजी भी की। इस पर रश्मिका ने अपने बॉडीगार्ड को डांटा और खुद ही फैन के साथ सेल्फी ली।
नागार्जुन
हाल ही में नागार्जुन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक बूढ़ा फैन जैसी ही एक्ट्रर के पास फोटो लेने आता है तो एक्टर के बॉडीगार्ड उन्हें जोर से धक्का दे देते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को भी गुस्सा आ रहा है।
T20I में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Jan 22, 2025
Stars Spotted Today: जीजा सैफ का हालचाल लेने पहुंचीं करिश्मा, छावा के ट्रेलर लॉन्च पर लड़खड़ाती दिखीं रश्मिका
भक्तों से भरा राम दरबार! जयकारों से गूजा अयोध्या धाम; प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ में ऐसा रहा नजारा
छावा ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लंगड़ाते-लंगड़ाते पहुंची रश्मिका मंदाना, एक टांग पर कूद-कूद कर स्टेज चढ़ती आई नजर
रेड ड्रेस में लाल गुलाब सी लगीं रवीना टंडन की लाडली राशा, 19 की उम्र में दिखाया कर्वी फिगर
रातों-रात इन हसीनाओं की बदल गई थी चेहरे की रंगत, स्किन टोन के कारण काले कपड़े पहनने में आती थी शर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited