बारिश की बूंदों में इन TV कपल्स ने लगाई रोमांस की चिंगारी, सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस का भी दिल हुआ गार्डन-गार्डन
Onscreen TV Couple Sizzling Romance In Rain: मॉनसून का मौसम चल रहा है और ये मौसम हर किसी को बेहद प्यारा होता है। हमारे टीवी के कई कपल ऐसे हैं जिन्होंने बारिश की बूंदों में रोमांस का तड़का लगाया।
बारिश की बूदों में इन टीवी कपल ने लगाई रोमांस की चिंगारी
Onscreen TV Couple Sizzling Romance In Rain: मॉनसून ने इन दिनों पूरे देश में असर दिखाया हुआ है। बारिश तो दुनियाभर की हो ही रही है, लेकिन इसके साथ ही मौसम भी बेहद कमाल का हो चुका है। मॉनसून को रोमांटिक मौसम भी माना जाता है और हमारे टीवी के कई कपल्स ने इस चीज को साबित भी किया है। दरअसल, उन्होंने बारिश की बूंदों के साथ रोमांस का तड़का लगाया है। वहीं उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का भी दिल गार्डन गार्डन कर दिया था। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम से लेकर मुग्धा चापेकर-कृष्णा कौल तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी कपल्स पर-
नैतिक-अक्षरा (Hina Khan-Karan Mehra)
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा और नैतिक ने बारिश में अपने रोमांस का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की होती।
करण-प्रीता (Dheeraj Dhoopar-Shraddha Arya)
टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में करण और प्रीता के रोमांस ने हमेशा ही टीआरपी को आगे बढ़ाया है। वहीं बारिश में भी वे अपने रोमांस की चिंगारी लगा चुके हैं। वहीं उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आई थी।
नायरा-कार्तिक (Shivangi Joshi-Mohsin Khan)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की केमिस्ट्री भी तारीफ के लायक थी। दोनों ने बतौर नायरा कार्तिक पर्दे पर खूब धूम मचाया है। वहीं बारिश में भी दोनों बहुत बार रोमांटिक हो चुके हैं।
प्राची-रणवीर (Mugdha Chapekar-Krishna Kaul)
'कुमकुम भाग्य' के कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर की केमिस्ट्री ने भी छोटे पर्दे पर आग लगाया था। खासकर बारिश में उनके रोमांस ने टीआरपी की भी बरसात करा दी थी।
खुशी-अर्नव (Barun Sobti-Sanaya Irani)
'इस प्यार को क्या नाम दूं' आज भी लोगों के दिलों में बसता है। सीरियल में खुशी और अर्नव की जोड़ी कमाल की थी। दोनों एक नहीं बल्कि कई बार बारिश की बूंदों में रोमांस की आग लगा चुके हैं।
जैन-आलिया (Preetika Rao-Harshad Arora)
टीवी सीरियल 'बेइंतेहा' में जैन और आलिया की जोड़ी बेहद कमाल की थी। दोनों को आज भी लोग साथ देखने की इच्छा रखते हैं। जैन और आलिया भी बारिश में रोमांटिक हो चुके हैं, जिनकी सिजलिंग केमिस्ट्री कमाल की थी।
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम (Deepika Kakar-Shoaib Ibrahim)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम की केमिस्ट्री भी लाजवाब है। दोनों असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं और उनका एक गाना आया था 'बरसात का मौसम', जिसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल थी।
फतेह-तेजो (Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta)
'उडारियां' के फतेह और तेजो की प्रेम कहानी तो मानो कलर्स पर अमर हो चुकी है। सीरियल में बहुत से कपल आए, लेकिन उनका मुकाबला कोई नहीं कर पाया। उन्होंने भी बारिश में सिजलिंग रोमांस किया था।
अराधना-रेयांश (Shivangi Joshi-Kushal Tandon)
टीवी सीरियल 'बरसातें: मौसम प्यार का' में अराधना और रेयांश एक नहीं बल्कि कई बार रोमांटिक हो चुके हैं। खासकर बारिश में तो दोनों ने लिपलॉक भी किया था, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया था।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited