Happy Birthday Nassar: बुढ़ापे में तगड़े नोट छाप रहे हैं बाहुबली के बिज्जलदेव, एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े धुरंधर टेकते हैं घुटने

​साउथ सुपरस्टार नास्सर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। साउथ में अपनी एक्टिंग का दबदबा बनाने वाली नास्सर को हर कोई जानता है। बाहुबली के उनके किरदार बिज्जलदेव ने सबको हैरान कर के रख दिया था। साउथ के साथ-साथ नास्सर बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुके हैं। आज जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।



साउथ के खलनायक नास्सर
01 / 08

साउथ के खलनायक नास्सर

साउथ के नामी खलनायक नास्सर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी एक्टिंग से फिल्मों में धाक जमा चुके नास्सर को आज साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में लोग जानते हैं। उम्र के इस पड़ाव में आकार भी वह कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं नास्सर के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

नेगटिव किरदार के लिए हुए मशहूर
02 / 08

नेगटिव किरदार के लिए हुए मशहूर

साउथ अभिनेता नास्सर फिल्मों में अपने नेगटिव किरदार के लिए काफी फेमस हैं। वह अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।

नंबर 1 खलनायक
03 / 08

नंबर 1 खलनायक

नास्सर को पाँच बार सर्वश्रेष्ठ खलनायक का खिताब मिल चुका है। तमिलनाडु राज्य सरकार ने उन्हें अनेकों पुरुस्कारों से नवाजा है। ​​

बॉलीवुड में जमा चुके धाक
04 / 08

बॉलीवुड में जमा चुके धाक

नास्सर जब अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठोड में विलेन बनकर आए थे, तब हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया। इसके बाद वह गाजी, थलाइवी जैसी कई फिल्मों में अपना नाम कमा चुके हैं।

टेढ़ी नाक की वजह से हुए रिजेक्ट
05 / 08

​टेढ़ी नाक की वजह से हुए रिजेक्ट

नास्सर की नायक टेढ़ी हैं जिस वजह से उन्हें कई बार रिजेक्ट होना पड़ा था, लेकिन उनके पापा चाहते थे कि वह एक एक्टर बने। अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए वह एक्टिंग की दुनिया में आए।

फैमिली मैन
06 / 08

फैमिली मैन

नास्सर अपने परिवार को पूरा समय देते हैं उनकी पत्नी का नाम कमीला नास्सर है और इनके तीन बेटे हैं।

बाहुबली में बने बिज्जलदेव
07 / 08

बाहुबली में बने ​बिज्जलदेव​

फिल्म बाहुबली में उनके किरदार ​बिज्जलदेव ने आग लगा दी थी। लोग आज भी उन्हें इस नाम से जानते हैं। ​

एक फिल्म के लिए इतनी फीस
08 / 08

एक फिल्म के लिए इतनी फीस

नास्सर को अपनी फिल्म में लेने के लिए डायरेक्टर उन्हें मुहँ मांगी फीस देते हैं। वह छोटे-छोटे रोल के लिए 1 करोड़ चार्ज करते हैं। वहीं उनकी फीस 4 से 5 करोड़ है ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited