कमरतोड़ मेहनत करने के बाद भी पतियों से कम फेमस हैं ये हसीनाएं, शोहरत ने नहीं चूमे कदम
Bollywood actresses less famous than husbands: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने कमरतोड़ मेहनत करके सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। अपने डेब्यू के वक्त से ही ये हसीनाएं फिल्म सेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं लेकिन फिर भी इनको मिली शोहरत इनके पतियों को मिली शोहरत से कम ही है। आइए आपको ऐसी हसीनाओं के बारे में बताते हैं।
दिन-रात पसीना बहाने के बाद भी पतियों जितनी शोहरत नहीं बटोर पायीं ये हसीनाएं, देखें लिस्ट
फिल्म इंडस्ट्री में जो भी कदम रखता है, उसका केवल एक ही सपना होता है कि वो लोगों के बीच शोहरत कमाए। लाखों लोगों में से कुछ ही लोगों का ये सपना पूरा होता है लेकिन इनमें से कुछ लोग इतना अभागे होते हैं कि वो शोहरत तो पा लेते हैं लेकिन उसके चरम पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसका एक बड़ा कारण यह रहता है कि वो ये किसे अपना जीवनसाथी चुनते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इंडस्ट्री की कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शोहरत तो पायी लेकिन इनकी शोहरत पतियों के सामने फीकी पड़ गई। इन हसीनाओं के पति इनसे ज्यादा फेमस थे, जिस कारण मशहूर होने के बाद भी ये हसीनाएं पतियों के कद के सामने बौनी ही रही। और पढ़ें
आमिर खान-किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao)
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल खान्स में से एक आमिर खान की पत्नी किरण राव एक जानी-मानी डायरेक्टर हैं। उनकी आखिरी मूवी लापता लेडीज ने ओटीटी पर जमकर धमाल मचाया है। एक अच्छी डायरेक्टर होने के बावजूद भी किरण राव कभी भी अपने पति जितनी फेमस नहीं हो पायीं।
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar Twinkle Khanna)
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ने ही 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन अक्षय कुमार 90 के दशक के 5 सबसे बड़े हीरोज में शामिल हुए और ट्विंकल खन्ना ने कुछ फिल्मों के बाद ही एक्टिंग से सन्यास ले लिया। ट्विंकल खन्ना कम फेमस नहीं हैं लेकिन अक्षय के फेम के सामने वो थोड़ी कम ही नजर आती हैं।
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन (Amitabh Bachchan Jaya Bachchan)
अमिताभ बच्चन 70 के दशक से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सदी के महानायक का खिताब अपने नाम किया जबकि अच्छी अदाकारा होने के बावजूद भी जया बच्चन वो मुकाम हासिल नहीं कर सकी, जो बिग बी को मिला है। जया की अपनी पहचान जरूर है लेकिन बिग बी का कदम उनसे कई गुना बड़ा है।
युवराज सिंह-हेजल कीच (Yuvraj Singh-Hazel Keech)
हेजल कीच को लोग बॉडीगार्ड मूवी की वजह से जानते हैं, जिसमें उन्होंने सलमान खान और करीना कपूर खान के साथ काम किया था। हेजल ने युवराज सिंह से लव मैरिज की है, जो भारतीय क्रिकेट के जाने-माने नाम हैं। युवराज सिंह को लोग देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्यार करते हैं।
ऋतिक रोशन-सुजैन खान (Hrithik Roshan-Sussanne Khan)
अभिनेता ऋतिक रोशन 90 का दशक खत्म होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले एक्टर्स में से सबसे सफल हुए। उन्होंने सुजैन के साथ करियर की शुरुआत में ही शादी कर ली थी। दोनों ने कुछ समय के बाद तलाक ले लिया लेकिन जब तक ये दोनों साथ थे तब तक सुजैन ऋतिक को मिली शोहरत के आसपास भी नहीं थीं।
संजय कपूर-महीप कपूर (Sanjay Kapoor Maheep Kapoor)
अभिनेता संजय कपूर ने करियर की शुरुआत में महीप कपूर के साथ शादी की थी। महीप कपूर जिन दिनों अभिनेत्री बनने की कोशिश कर रही थीं तब संजय से उन्हें मोहब्बत हुई। संजय कपूर को एक्टिंग में बहुत सफलता नहीं मिली लेकिन लोग उन्हें पहचानते हैं लेकिन इसके दूसरी तरफ महीप कपूर उतनी भी सफलता न पा सकी।
हार्दिक पांड्या-नताशा स्तांकोविक (Hardik Pandya-Nataša Stanković)
हार्दिक पांड्या इस दौर के सबसे सफल भारतीय ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस नताशा के साथ शादी रचाई थी। कुछ दिनों पहले ही इन दोनों ने तलाक का ऐलान किया है लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हार्दिक हमेशा ही नताशा से ज्यादा फेमस रहे। इन दोनों का एक प्यारा सा बेटा है, जो नताशा के साथ ही रहता है।
जहीर खान-सागरिका घाटगे (Zaheer Khan-Sagarika Ghatge)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने अदाकारा सागरिका घाटगे के साथ शादी रचाई है। सागरिका को लोग चक दे इंडिया की वजह से जानते हैं लेकिन जहीर खान दुनियाभर में अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। शादी के बाद से ही दोनों प्राइवेट लाइफ बिता रहे हैं।
शाहरुख खान-गौरी खान (Shah Rukh Khan Gauri Khan)
शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है। उनके साथ इंडस्ट्री में कदम रखने वाले कलाकार तक उनकी जैसी शोहरत नहीं पा सके तो गौरी तो एक्टिंग से दूर ही रहती हैं। गौरी खान अपना बिजनेस जरूर चलाती है, जिसमें वो काफी सफल हैं लेकिन फिर भी शाहरुख खान जितनी फेमस नहीं।
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा (Virat Kohli Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा इस दौर की सबसे सफल अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने बाहर से आकर इंडस्ट्री की ए-लिस्टर्स में जगह बनाई। उनकी लोकप्रियता पति विराट कोहली जैसी ही है लेकिन शोहरत के मामले में विराट पत्नी अनुष्का से काफी आगे हैं। विराट ने क्रिकेट को उन देशों में भी पहचान दिलाई है, जिनमें यह नहीं खेला जाता है।और पढ़ें
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited