हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा की हुई मौजा ही मौजा, शादीशुदा जिंदगी से पल्ला झाड़ बेटे के साथ कर रही है फूल इन्जॉय

Natasa Stankovic Enjoys With Agastya: हार्दिक पंडया से अलग होने के बाद नताश अपने बेटे अगस्त्य के साथ खूब एन्जॉय कर रही हैं। ये पिक्स इंटरनेट की दुनिया में वायरल खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 07
Share

हार्दिक पंड्या से तलाक के बाद नताशा की हुई मौजा ही मौजा, शादीशुदा जिंदगी से पल्ला झाड़ बेटे के साथ कर रही है फूल इन्जॉय

Natasa Stankovic Enjoys With Agastya: इंडियन टीम के फेमस क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 18 जुलाई के दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि वो और नताशा आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं। हार्दिक से तलाक लेने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं। ऐसे में अब नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ एन्जॉय करते हुए कई पिक्स इंटरनेट पर शेयर की हैं, जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर हार्दिक इस समय अपने बेटे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं। आइए नताश की इन लेटेस्ट पिक्स पर डालें एक नजर...

02 / 07
Share

बेटे संग की खूब मस्ती

नताशा और हार्दिक पंडया को अलग हुए काफी दिन हो गए हैं। नताशा का बीटा अगस्त्य उनके साथ और वो बेटे के साथ खूब मस्ती कर रही हैं।

03 / 07
Share

बिकिनी में हॉट लग रही हैं नताशा

पिंक कलर की बिकिनी में नताशा बेहद हॉट अंदाज में दिखाई दे रही है। बेटे के साथ स्विमिंग पूल किनारे बैठे हुए नताशा काफी क्यूट लग रही हैं।

04 / 07
Share

अगस्त्य ने भी स्विमिंग में की मस्ती

हार्दिक पंडया और नताशा का बेटे अगस्त्य ने स्विमिंग पूल किनारे बैठकर खूब एन्जॉय किया। नताशा बेटे का इन दिनों खास ध्यान रख रही हैं।

05 / 07
Share

ट्रैकिंग करते दिखे अगस्त्य

इस फोटो में आप अगस्त्य को ट्रैकिंग का लुत्फ उठाते हुए देख सकते हैं। अगस्त्य शुरुआत से ही अपनी मां नताशा के करीब रहे हैं।

06 / 07
Share

डांस करते हुए वीडियो किया शूट

नताशा ने हाल ही में डांस करते हुए एक वीडियो शूट किया है, जिसे देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हार्दिक से अलग होने की इतनी खुशी है आपको।'

07 / 07
Share

सर्बिया में हैं नताशा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा इन दिनों सर्बिया में हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद भी नताशा ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।