तलाक के बाद पिता का भी फर्ज निभा रही हैं Natasa ,बेटे अगस्त्य का दिल बहलाने के लिए भूल बैठी हैं खुद का टूटा दिल

​हाल ही में क्रिकेट स्टार हार्दिक पाण्ड्य और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया है। हार्दिक का घर छोड़ने के नताशा अपने देश सर्बिया आ गई है। जहां वह बेटे के साथ किमती समय बीता रही हैं। नताशा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

01 / 08
Share

बेटे के मां-बाप दोनों बनी नताशा

हाल ही में नताशा स्टेनकोविक और उनके बेटे अगस्त्य को एक साथ सर्बिया में छुट्टी मनाते हुए देखा गया। दोनों मां-बेटा साथ में मस्ती करते दिख रहे हैं। हार्दिक पाण्ड्य से तलाक के बाद नताशा बेटे को लेकर अपने घर चली गई थी। जहां अब वह बच्चे का ध्यान रख रही हैं। ये तस्वीरें सबूत हैं कि नताशा बेटे के लिए पिता का भी फर्ज निभा सकती है।

02 / 08
Share

मम्मी-पापा की जान

अगस्त्य पंड्या अपने मम्मी-पापा के जान हैं। नताशा और हार्दिक दोनों अपने बेटे से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं । अगस्त्य पंड्या 4 साल के होने वाले हैं।

03 / 08
Share

घूमने निकलने मां-बेटा

नताशा और अगस्त्य छुट्टियाँ मनाने सर्बिया गए हुए हैं। यहाँ नताशा का घर है, या कह सकते हैं कि अगस्त्य अपनी नानी के घर गया है।

04 / 08
Share

तलाक ने किया अलग

हार्दिक और नताशा के तलाक ने बेटे अगस्त्य को हिस्सों में बांट दिया। बच्चा अब मम्मी के साथ रह रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसे जानवरों से बेहद प्यार है।

05 / 08
Share

मम्मी के साथ शॉपिंग

नताशा अपना सारा समय बेटे की देखभाल को दे रही है। दोनों को साथ में शॉपिंग करते हुए देखा जा सकता है। ये मस्ती भरी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।

06 / 08
Share

तुरंत इंडिया से निकल गई थी नताशा

बता दें कि तलाक की घोषणा करने के बाद ही नताशा तुरंत बेटे को लेकर इंडिया से निकल गई थी। इन्हें साथ में एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था।

07 / 08
Share

तलाक से टूटा दिल

बता दें कि कई दिनों से हार्दिक पाण्ड्य और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाहें चल रही थी। जिसकी पुष्टि कुछ दिन पहले कपल ने कर दी थी। दोनों ने एक साथ तलाक की घोषणा की जिससे हर कोई हैरान हो गया था।

08 / 08
Share

बेटे का दिल बहला रही

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा काम छोड़कर नताशा बेटे के साथ समय बीता रही है और बेटे का दिल बहला रही है।