Natasha Sankovitch मुंबई आते ही Hardik को छोड़ इस हैंडसम हंक संग आई नजर, बेटे को एक्स पति संग छोड़ खूब कर रही मस्ती

​नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में एक हैंडसम हंक के साथ एक सल्फी शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में नताशा जिम में नजर रही हैं। बता दें एक्ट्रेस ने 15 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से हार्दिक पांड्या से तलाक लिया था। तलाक के तुरंत बाद एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ सर्बिया चले गई थी। जिसके बाद अब एक्ट्रेस वापस मुबंई आई है। ​मुबंई वापस आते ही एक्ट्रेस अपनी इस दोस्त से मुलाकात की है।


Natasha Sankovitch मुंबई आते ही Hardik को छोड़ इस हैंडसम हंक संग आई नजर
01 / 07

Natasha Sankovitch मुंबई आते ही Hardik को छोड़ इस हैंडसम हंक संग आई नजर

नताशा स्टेनकोविक इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस वापस मुबंई पहुंची हैं, जिस कारण लोगों का कहना हैं कि उनका बच्चा अपने पिता के बिना नहीं रह पा रहा है। वही नताशा स्टेनकोविक ने एक हैंडसम हंक के साथ एक सल्फी शेयर की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में नताशा जिम में नजर रही हैं। बता दें एक्ट्रेस ने 15 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से हार्दिक पांड्या से तलाक लिया था। तलाक के तुरंत बाद एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ सर्बिया चले गई थी। और पढ़ें

इस दिन लिया था तलाक
02 / 07

इस दिन लिया था तलाक

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 15 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। इसके बाद से कपल काफी ज्यादा चर्चा में थे।

बेटे के साथ क्वालिटी टाइम इंजॉय
03 / 07

बेटे के साथ क्वालिटी टाइम इंजॉय

नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद अपने घर सर्बिया चली गई थी। साथी ही एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम इंजॉय करते हुए नजर आती हैं।

सर्बियन लैंग्वेज सीखा बेटा
04 / 07

सर्बियन लैंग्वेज सीखा बेटा

कुछ दिनों पहले नताशा स्टेनकोविक ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ गार्डन में सर्बियन लैंग्वेज में बात कर रही थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी रोल किया था और कहा था कि बेटा भारतीय रंग भूल रहा है।

पिता के बिना नहीं रह पा रहा बेटा
05 / 07

पिता के बिना नहीं रह पा रहा बेटा

बिते हुए कल नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि वह वापस मुंबई आईं हुई है। जिसके बाद लोगों का कहना था कि उनका बेटा पिता के बिना नहीं रह पा रहा है।

इस हैंडसम हंक संग आई नजर
06 / 07

इस हैंडसम हंक संग आई नजर

नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आ रही हैं। इसके पहले भी एक्ट्रेस अलेक्जेंडर के साथ नजर आ चुकी हैं। कथित तौर पर ये दिशा पटानी के बॉयफ्रेंड हैं।

वर्कआउट सेल्फी
07 / 07

​वर्कआउट सेल्फी​

इस तस्वीर में एक्ट्रेस नियॉन कलर का क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट रखी दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अलेक्जेंडर के साथ पोस्ट वर्कआउट सेल्फी ली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited