पटौदी के नवाब ने दिया धोखा...Ratan Tata संग कर बैठी थी प्यार का इजहार, Simi Garewal के घर को नहीं बसापाया कोई स्टार

​बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सिमी गरेवाल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में खूब नाम कमाया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बता दें एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा Rendezvous With Simi Garewal के शो के कारण भी काफी फेमस हुई। आज एक्ट्रेस अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं इस मौके पर एक्ट्रेस का किस-किस खास इंसान संग नाम जुड़ा। इस लिस्ट में रतन टाटा के साथ-साथ पटौदी के नवाब का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं लिस्ट।

01 / 08
Share

पटौदी के नवाब ने दिया धोखा... Ratan Tata संग कर बैठी थी प्यार का इजहार

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सिमी गरेवाल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में खूब नाम कमाया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बता दें एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा Rendezvous With Simi Garewal के शो के कारण भी काफी फेमस हुई। आज एक्ट्रेस अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं इस मौके पर एक्ट्रेस का किस-किस खास इंसान संग नाम जुड़ा। इस लिस्ट में रतन टाटा के साथ-साथ पटौदी के नवाब का नाम शामिल है। आइए जानते हैं लिस्ट।

02 / 08
Share

सिमी गरेवाल का जन्मदिन

सिमी गरेवाल का जन्म 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं।

03 / 08
Share

सिमी गरेवाल के बोल्ड सीन्स

सिमी गरेवाल ने ‘मेरा नाम जोकर’ में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। इन सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सिमी ने ‘सिद्धार्थ’ के साथ भी शशि कपूर संग बोल्ड सीन दिए थे।

04 / 08
Share

राज कपूर संग अफेयर

सिमी गरेवाल का नाम राज कपूर और मनमोहन देसाई के साथ जुड़ा था। एक्ट्रेस की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

05 / 08
Share

जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह

सिमी गरेवाल को लंदन में उनके पड़ोसी और जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह से प्यार हुआ था। इस समय एक्ट्रेस केवल 17 साल की थी। बता दें दोनों ने एक दूसरे को 3 सालों तक डेट किया था।

06 / 08
Share

मंसूर अली खान संग अफेयर

मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था। बता दें मंसूर अली खान अपने परिवार के एक्ट्रेस को मिलवाना भी चाहते थे, लेकिन उनके लाइफ में शर्मिला टैगोर आ गई और दोनों अलग हो गए।

07 / 08
Share

रवि मोहन संग शादी

एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन रवि मोहन संग शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और कपल का 3 साल बाद तलाक हो गया।

08 / 08
Share

रतन टाटा

एक्ट्रेस ने कुछ समय तक रतन टाटा को भी डेट किया था। 2011 में दिए एक इंटरव्यू में सिमी ने खुद इसका खुलासा किया था।