पटौदी के नवाब ने दिया धोखा...Ratan Tata संग कर बैठी थी प्यार का इजहार, Simi Garewal के घर को नहीं बसापाया कोई स्टार
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सिमी गरेवाल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में खूब नाम कमाया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बता दें एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा Rendezvous With Simi Garewal के शो के कारण भी काफी फेमस हुई। आज एक्ट्रेस अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं इस मौके पर एक्ट्रेस का किस-किस खास इंसान संग नाम जुड़ा। इस लिस्ट में रतन टाटा के साथ-साथ पटौदी के नवाब का नाम भी शामिल है। आइए जानते हैं लिस्ट।
पटौदी के नवाब ने दिया धोखा... Ratan Tata संग कर बैठी थी प्यार का इजहार
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सिमी गरेवाल को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में खूब नाम कमाया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बता दें एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा Rendezvous With Simi Garewal के शो के कारण भी काफी फेमस हुई। आज एक्ट्रेस अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं इस मौके पर एक्ट्रेस का किस-किस खास इंसान संग नाम जुड़ा। इस लिस्ट में रतन टाटा के साथ-साथ पटौदी के नवाब का नाम शामिल है। आइए जानते हैं लिस्ट।
सिमी गरेवाल का जन्मदिन
सिमी गरेवाल का जन्म 17 अक्टूबर, 1947 को लुधियाना में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं।
सिमी गरेवाल के बोल्ड सीन्स
सिमी गरेवाल ने ‘मेरा नाम जोकर’ में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। इन सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सिमी ने ‘सिद्धार्थ’ के साथ भी शशि कपूर संग बोल्ड सीन दिए थे।
राज कपूर संग अफेयर
सिमी गरेवाल का नाम राज कपूर और मनमोहन देसाई के साथ जुड़ा था। एक्ट्रेस की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।
जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह
सिमी गरेवाल को लंदन में उनके पड़ोसी और जामनगर के महाराजा शत्रुशल्य सिंह से प्यार हुआ था। इस समय एक्ट्रेस केवल 17 साल की थी। बता दें दोनों ने एक दूसरे को 3 सालों तक डेट किया था।
मंसूर अली खान संग अफेयर
मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा था। बता दें मंसूर अली खान अपने परिवार के एक्ट्रेस को मिलवाना भी चाहते थे, लेकिन उनके लाइफ में शर्मिला टैगोर आ गई और दोनों अलग हो गए।
रवि मोहन संग शादी
एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन रवि मोहन संग शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं और कपल का 3 साल बाद तलाक हो गया।
रतन टाटा
एक्ट्रेस ने कुछ समय तक रतन टाटा को भी डेट किया था। 2011 में दिए एक इंटरव्यू में सिमी ने खुद इसका खुलासा किया था।
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
GHKKPM 7 Maha Twist: कियान की करतूतों पर कोर्ट सुनाएगा फैसला, आशका की अक्ल ठिकाने लगाएगी सवि
दिलजीत दोसांझ की बात मानो, घूम आओ भारत में छिपा स्वर्ग, नहीं गए तो होगा पछतावा
RCB का बेहतरीन नया बैटिंग ऑर्डर, इन 7 बल्लेबाजों को देखकर सबके पसीने छूटेंगे
Selena Gomez-Benny Blanco Engagement: एक्ट्रेस ने पहनी बॉयफ्रेंड के नाम की अंगूठी, एक झटके में तोड़ा करोड़ों लड़कों का दिल!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited