प्यार की परवानगी ने इन हसीनाओं को शादी से पहले बनाया मां, टीना दत्ता की गोद में भी जल्द खेलेगा नन्हा मेहमान!!

Actresses Become Mother Before Marriage: बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी से पहले ही मां बन चुकी थीं। इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर श्रीदेवी तक का नाम शामिल है। वहीं अब खबर आ रही है कि लिस्ट में जल्द ही टीना दत्ता भी शामिल हो सकती हैं।

बिन ब्याही मां बनीं ये हसीनाएं
01 / 08

बिन ब्याही मां बनीं ये हसीनाएं

Actresses Become Mother Before Marriage: बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। प्यार की परवानगी ने उन्हें ऐसे मोड़ पर ला दिया था, जहां उन्हें मां बनने का सुख तो मिल रहा था। लेकिन दूसरी ओर जमाने में उनकी जमकर थू-थू हुई थी। इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है। वहीं अब खबर आ रही है कि टीना दत्ता भी शादी से पहले मां बन सकती हैं। हालांकि वह सरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख भोग सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

एमी जैकसन Amy Jackson
02 / 08

एमी जैकसन (Amy Jackson)

एमी जैकसन शादी से 5 साल पहले ही मां बन गई थीं। वह बेटे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। वहीं शादी उन्होंने हाल ही में बॉयफ्रेंड के साथ रचाई है।

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स Gabriella Demetriades
03 / 08

गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades)

एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। गैब्रिएला डेमेट्रिएड शादी से पहले ही दो बार मम्मी बन गईं। गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल के दो बेटे हैं, जिसकी तस्वीर वे अक्सर साझा करती हैं।

इलियाना डिक्रूज Ileana Dcruz
04 / 08

इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz)

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी शादी से पहले मम्मी बन गई थीं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि कुछ वक्त बाद इलियाना डिक्रूज ने बॉयफ्रेंड संग शादी भी रचा ली।

नीना गुप्ता Neena Gupta
05 / 08

नीना गुप्ता (Neena Gupta)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता शादी से पहले ही मां बन गई थीं। वह विवियन रिचर्ड को डेट कर रही थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद भी विवियन ने नीना संग शादी नहीं की। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मसाबा को अकेले पाल पोसकर बड़ा किया।

नताशा स्टानकोविक Natasa Stankovic
06 / 08

नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic)

एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक शादी से पहले ही मां बन गई थीं। शादी के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या संग घर पर ही फेरे लिए। हालांकि 2023 में वैलेंटाइन डे पर दोनों ने फिर से शादी की। लेकिन अब उनका तलाक हो गया है।

आलिया भट्ट Alia Bhatt
07 / 08

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट को लेकर भी कहा जाता है कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। दरअसल, आलिया भट्ट ने शादी के चंद महीनों बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद लोगों ने दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि ऐसा सच है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

अब टीना दत्ता भी बनेंगी मां
08 / 08

अब टीना दत्ता भी बनेंगी मां!

टीना दत्ता के मम्मी-पापा की इच्छा है कि वह शादी कर लें और अगर अभी शादी नहीं होती है तो एक्ट्रेस सरोगेसी से मां बन जाएं। टीना ने इस बात का खुलासा खुद किया है। टीना दत्ता ने बताया कि उन्होंने भविष्ट के लिए एग भी फ्रीज कराए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited