प्यार की परवानगी ने इन हसीनाओं को शादी से पहले बनाया मां, टीना दत्ता की गोद में भी जल्द खेलेगा नन्हा मेहमान!!
Actresses Become Mother Before Marriage: बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी से पहले ही मां बन चुकी थीं। इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर श्रीदेवी तक का नाम शामिल है। वहीं अब खबर आ रही है कि लिस्ट में जल्द ही टीना दत्ता भी शामिल हो सकती हैं।
बिन ब्याही मां बनीं ये हसीनाएं
Actresses Become Mother Before Marriage: बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। प्यार की परवानगी ने उन्हें ऐसे मोड़ पर ला दिया था, जहां उन्हें मां बनने का सुख तो मिल रहा था। लेकिन दूसरी ओर जमाने में उनकी जमकर थू-थू हुई थी। इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है। वहीं अब खबर आ रही है कि टीना दत्ता भी शादी से पहले मां बन सकती हैं। हालांकि वह सरोगेसी के जरिए मां बनने का सुख भोग सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-
एमी जैकसन (Amy Jackson)
एमी जैकसन शादी से 5 साल पहले ही मां बन गई थीं। वह बेटे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। वहीं शादी उन्होंने हाल ही में बॉयफ्रेंड के साथ रचाई है।
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades)
एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड हैं। गैब्रिएला डेमेट्रिएड शादी से पहले ही दो बार मम्मी बन गईं। गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल के दो बेटे हैं, जिसकी तस्वीर वे अक्सर साझा करती हैं।
इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz)
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी शादी से पहले मम्मी बन गई थीं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि कुछ वक्त बाद इलियाना डिक्रूज ने बॉयफ्रेंड संग शादी भी रचा ली।
नीना गुप्ता (Neena Gupta)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता शादी से पहले ही मां बन गई थीं। वह विवियन रिचर्ड को डेट कर रही थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद भी विवियन ने नीना संग शादी नहीं की। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मसाबा को अकेले पाल पोसकर बड़ा किया।
नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic)
एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक शादी से पहले ही मां बन गई थीं। शादी के बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या संग घर पर ही फेरे लिए। हालांकि 2023 में वैलेंटाइन डे पर दोनों ने फिर से शादी की। लेकिन अब उनका तलाक हो गया है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
बॉलीवुड की डीवा आलिया भट्ट को लेकर भी कहा जाता है कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। दरअसल, आलिया भट्ट ने शादी के चंद महीनों बाद ही प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद लोगों ने दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि ऐसा सच है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
अब टीना दत्ता भी बनेंगी मां!
टीना दत्ता के मम्मी-पापा की इच्छा है कि वह शादी कर लें और अगर अभी शादी नहीं होती है तो एक्ट्रेस सरोगेसी से मां बन जाएं। टीना ने इस बात का खुलासा खुद किया है। टीना दत्ता ने बताया कि उन्होंने भविष्ट के लिए एग भी फ्रीज कराए हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited