​एक्शन सुपरहीरो थीम पर नेहा धूपिया ने मनाया बेटे गुरिक का दूसरा जन्मदिन, देखें पार्टी की फोटो​

​नेहा धूपिया और अंगद बेदी के बेटे गुरिक ने कल अपना दूसरा जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने बेहद खास अंदाज में पार्टी रखी , पार्टी की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.

गुरिक का बर्थडे
01 / 08

​​गुरिक का बर्थडे​

​बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बीती रात अपने बेटे गुरिक का दूसरा जन्मदिन मनाया। जन्मदिन की पार्टी को सुपर हीरो थीम पर रखा गया था. जिसमें बैटमैन, कैप्टन अमेरिका , स्पाइडर मैन बनकर बच्चों ने जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस के दोस्तों और रिश्तेदारों ने पार्टी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए बेबी को विश किया।​

2 साल का हुआ गुरिक
02 / 08

2​ साल का हुआ गुरिक​

​नेहा धूपिया और अंगद बेदी का बेटा गुरीक कल दो साल का हो गया है। स्टार्स ने अपने बेटे की जन्मदिन के लिए आलीशान पार्टी रखी।​​

केक था खास
03 / 08

​​केक था खास​

​सभी बच्चों के साथ पेरेंट्स ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अलग अंदाज में पार्टी की जिसमें केक भी बहुत खास खास था।​

बैटमैन बनकर आया गुरिक
04 / 08

​​बैटमैन बनकर आया गुरिक​

​पार्टी में गुरिक बैटमैन बनकर आया था। वह अपनी पार्टी में बहुत खुश नजर आ रहा था।​

 खुश नजर आई नेहा
05 / 08

​ खुश नजर आई नेहा​

नेहा अपने बेटे के जन्मदिन पर बहुत खुश नजर आई। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

अंगद बेदी बने सुपरमैन
06 / 08

​​अंगद बेदी बने सुपरमैन​

​नेहा के हसबैंड और गुरिक के पापा ने सुपरमैन वाली टी शर्ट पहनी हुई है।​

गिफ्ट्स की लगी लाइन
07 / 08

​​गिफ्ट्स की लगी लाइन​

​नेहा के बेटे के लिए फैंस ने हजारों गिफ्ट भेजे।पार्टी में उनके लिए गिफ्ट्स की लाइन लग गई थी।​

गिफ्ट्स की लगी लाइन
08 / 08

​​गिफ्ट्स की लगी लाइन​

​नेहा के बेटे के लिए फैंस ने हजारों गिफ्ट भेजे।।पार्टी में उनके लिए गिफ्ट्स की लाइन लग गई थी।​​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited