Neha Laxmi Iyer और रुद्रायश जोशी ने दो रीति-रिवाजों से की शादी, जन्मों-जन्म के लिए थामा हाथ- देखें Pics

Neha Laxmi Iyer Wedding Unseen Photos: 'इश्कबाज' एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर ने बॉयफ्रेंड रुद्रायश जोशी संग सात फेरे लिए हैं। उन्होंने दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई, जिससे जुड़ी अनदेखी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Neha Laxmi Iyer Wedding Inside Pics सात फेरों के बंधन में बंधीं इश्कबाज एक्ट्रेस साउथ रीति-रिवाजों से हुई शादी
01 / 09

Neha Laxmi Iyer Wedding Inside Pics: सात फेरों के बंधन में बंधीं 'इश्कबाज' एक्ट्रेस, साउथ रीति-रिवाजों से हुई शादी

Neha Laxmi Iyer Wedding Unseen Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। 'कुबूल है' और 'इश्कबाज' में उन्हें खूब पसंद किया गया था। बीती 26 फरवरी को नेहा लक्ष्मी अय्यर ने रुद्रायश जोशी के साथ शादी रचाई। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। साउथ रीति-रिवाजों से हुई नेहा लक्ष्मी अय्यर की इस शादी की अनदेखी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं नेहा लक्ष्मी अय्यर की शादी की इन फोटोज पर-और पढ़ें

बेहद क्यूट लगे नेहा और रुद्रायश
02 / 09

बेहद क्यूट लगे नेहा और रुद्रायश

नेहा लक्ष्मी अय्यर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक फोटो में नेहा लक्ष्मी अपने पति की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।

हाथ थामकर लिये सात फेरे
03 / 09

हाथ थामकर लिये सात फेरे

नेहा लक्ष्मी अय्यर और रुद्रायश ने हाथ थामकर सात फेरे लिये। एक्ट्रेस की शादी में साउथ रीति-रिवाज भी खूब देखने को मिले।

जयमाला की फोटो भी हुई वायरल
04 / 09

जयमाला की फोटो भी हुई वायरल

नेहा लक्ष्मी अय्यर और रुद्रायश के जयमाला से जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ब्लू साड़ी पहने दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा।

रुद्रायश जोशी ने प्यार से भरी एक्ट्रेस की मांग
05 / 09

रुद्रायश जोशी ने प्यार से भरी एक्ट्रेस की मांग

रुद्रायश जोशी ने चेहरे पर मुस्कान लेकर नेहा लक्ष्मी अय्यर की मांग भरी। बता दें कि दोनों की शादी दो रीति-रिवाजों से हुई है, जिसमें मराठी और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज शामिल हैं।

साथ में बेहद प्यारे लगे रुद्रायश और नेहा लक्ष्मी अय्यर
06 / 09

साथ में बेहद प्यारे लगे रुद्रायश और नेहा लक्ष्मी अय्यर

नेहा लक्ष्मी अय्यर और रुद्रायश जोशी ने शादी के बाद पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों को साथ देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे रुद्रायश
07 / 09

पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे रुद्रायश

शादी के दौरान रुद्रायश ने नेहा लक्ष्मी अय्यर के लिए कुछ प्यार भरे शब्द भी कहे। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर भी बड़ी सी मुस्कान थी।

बखूबी अदा किये गए हर रीति-रिवाज
08 / 09

बखूबी अदा किये गए हर रीति-रिवाज

नेहा लक्ष्मी अय्यर की शादी में सारे रीति-रिवाजों को अच्छे से निभाया गया। उनकी शादी को लेकर फैंस बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं।

एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे नेहा और रुद्रायश
09 / 09

एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे नेहा और रुद्रायश

नेहा लक्ष्मी अय्यर और रुद्रायश शादी के दौरान एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। बता दें कि दोनों की मुलाकात जुम्बा क्लास के दौरान हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited