हिट सीरियल को लात मारकर खून के आंसू रो रहे हैं ये 9 सितारे, वरना आज TV पर होता इनका राज

TV Stars Who Rejected Hit Shows: टीवी के कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने तैश में आकर इन हिट शोज को लात मार दी थी, लेकिन अब वह पछतावे में जिंदगी काट रहे हैं। इस लिस्ट में नेहा पेंडसे से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है।

हिट सीरियल को लात मारकर खून के आंसू रो रहे हैं ये 9 सितारे वरना आज TV पर होता इनका राज
01 / 10

हिट सीरियल को लात मारकर खून के आंसू रो रहे हैं ये 9 सितारे, वरना आज TV पर होता इनका राज​

TV Stars Who Rejected Hit Shows: टीवी की दुनिया में सीरियल्स का आना जाना लगा रहता है। जहां कोई शो हिट होकर सालों साल चलता रहता है तो वहीं कोई शो फ्लॉप होकर चार महीने में ही बंद हो जाता है। इन दिनों टीवी पर 'अनुपमा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक का राज है। लेकिन बता दें कि टीवी के ही कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने तैश में आकर इन हिट शोज को लात मार दी थी, लेकिन अब वह पछतावे में जिंदगी काट रहे हैं। इस लिस्ट में नेहा पेंडसे से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

नेहा पेंडसे
02 / 10

नेहा पेंडसे

नेहा पेंडसे ने बताया कि उन्हें 'अनुपमा' ऑफर हुआ था। लेकिन किरदार से खुद को कनेक्ट न कर पाने के कारण उन्होंने यह शो ठुकरा दिया। वहीं अब एक्ट्रेस का कहना है कि मुझे आज तक इसका पछतावा होता है।

शोएब इब्राहिम
03 / 10

शोएब इब्राहिम

शोएब इब्राहिम ने 'अजूनी' से सबका दिल तो जीता। लेकिन उन्हें 'गुम है किसी के प्यार में' के विराट का रोल मिला था, जिसे लात मारकर वह बहुत पछताए।

करण वाही
04 / 10

करण वाही

करण वाही को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन ऐन मौके पर आकर उन्होंने यह शो ठुकरा दिया।

जूही परमार
05 / 10

जूही परमार

जूही परमार को भी नेहा पेंडसे की तरह 'अनुपमा' ऑफर हुआ था। लेकिन अपनी कमिटमेंट के कारण जूही को इस दमदार शो से हाथ धोना पड़ा।

अध्विक महाजन
06 / 10

अध्विक महाजन

अध्विक महाजन को एकता कपूर का 'कुंडली भाग्य' ऑफर हुआ था। लेकिन निजी कारणों से उन्होंने इस शो को भी मिनटों में लात मार दी।

करण टैकर
07 / 10

करण टैकर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण टैकर को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का रोल मिला था। लेकिन ब्रेक के चक्कर में वह यह शो ठुकरा बैठे। वरना आज उनका टीवी पर सिक्का चलता।

एरिका फर्नांडिस
08 / 10

एरिका फर्नांडिस

एरिका फर्नांडिस को 'गुम है किसी के प्यार में' की पत्रलेखा का रोल मिला था। लेकिन साइड रोल होने के कारण एक्ट्रेस ने यह शो ठुकरा दिया।

शिविन नारंग
09 / 10

शिविन नारंग

शिविन नारंग को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के चक्कर में यह शो ठुकरा दिया।

गुरमीत चौधरी
10 / 10

गुरमीत चौधरी

गुरमीत चौधरी को 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल मिला था। लेकिन वह अपने आप को इस किरदार से जोड़ नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें शो से हाथ धोना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited