जोरू का गुलाम कहे जाते हैं ये टीवी स्टार्स, पत्नी को हाथों से बनाकर पिलाते हैं चाय

नील भट्ट से लेकर शोएब इब्राहिम तक टीवी के ये स्टार्स अपनी पत्नियों से बेहद प्यार करते हैं. अपनी पत्नी की इजाजत के बिना वह घर से बाहर भी नहीं निकलते ह. यही कारण है कि कुछ लोग उन्हें पत्नीव्रता बुलाते हैं तो कुछ लोग इन्हें जोरू का गुलाम बुलाते हैं.

01 / 09
Share

टीवी के प्यारे पति हैं ये स्टार्स

टीवी के ये स्टार्स ऑनस्क्रीन जीतने रोमांटिक हैं, इतने ही ये अपनी रियल लाइफ में अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हैं. इस लिस्ट में नील भट्ट से लेकर गौरव खन्ना का नाम शामिल है. ये स्टार्स अपनी बीवी को घर की महारानी बनाकर रखते हैं. इस लिस्ट में टीवी के फेवरेट स्टार के नाम शामिल है. अपनी पत्नी की इजाजत के बिना वह घर से बाहर भी नहीं निकलते ह. यही कारण है कि कुछ लोग उन्हें पत्नीव्रता बुलाते हैं तो कुछ लोग इन्हें जोरू का गुलाम बुलाते हैं.

02 / 09
Share

​नील भट्ट​

नील भट्ट ऐश्वर्या शर्मा की प्यारी से लाइफ सभी ने बिग बॉस 17 के घर में देख ही ली है. बिग बॉस के घर में जैसी नील भट्ट ऐश्वर्या का ध्यान रखते थे, उनकी हर जरूरत पूरी करते थे. लोगो ने उन्हें परफेक्ट हस्बैंड का टैग दे दिया।

03 / 09
Share

​शोएब इब्राहिम​

शोएब इब्राहिम की जोड़ी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है. शोएब अपनी पत्नी से बी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. वह दीपिका की इजाजत के बिना कोई काम नहीं करते।

04 / 09
Share

​गौरव खन्ना

टीवी के फेवरेट स्टार गौरव खन्ना जितना ऑनस्क्रीन अपनी पत्नी को प्यार करते हैं, वहीं इसी तरह वह अपनी पत्नी आकांशा को अपने पलकों पर बैठाकर रखते हैं.

05 / 09
Share

​प्रिंस नरूला​

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी के फेमस कपल में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे पर अपनी जान वारते हैं. प्रिंस युविका के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.

06 / 09
Share

​गुरमीत चौधरी​

गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना से बहुत प्यार करते हैं. स्टार अपनी बीवी की घर के काम में भी मदद करते हैं. गुरमीत अपनी बीवी के साथ बच्चें की देखभाल भी करते हैं.

07 / 09
Share

​अभिनव शुक्ला​

अभिनव शुक्ला पत्नी रुबीना से पूछे बिना कोई काम नहीं करते। इनकी जोड़ी फैंस को बेहद पसंद हैं, ये अक्सर साथ ही नजर आते हैं. वहीं अभिनव घर के काम में भी रुबीना की मदद करते हैं.

08 / 09
Share

​विवेक दहिया​

विवेक दहिया वैसे तो हरियाणा के देसी मुंडे हैं लेकिन वह पत्नी दिव्यांका के आगे मासूम बन जाते हैं. विवेक दिव्यांका की हामी के बिना कोई फैसला नहीं लेते।

09 / 09
Share

​रवि दुबे​

रवि दुबे पत्नी शरगुन से बेहद प्यार करते हैं. दोनों लम्बे समय से साथ हैं, वहीं रवि शरगुन से पूछे बिना घर से बाहर भी नहीं निकलते ह. वह शरगुन के लिए खाना भी बनाते हैं.