New year 2025: कैट ने न्यू यॉर्क में राजभर मनाया जश्न, दिशा-मौनी की हॉटनेस ने बढ़ाया पारा, देखें सितारों का नया साल सेलिब्रेशन
कल रात से ही देशभर में नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में कल रात से पार्टी चल रही है। सोशल मीडिया पर स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। कैटरीना कैफ से लेकर मौनी रॉय और दिशा पाटनी तक ने कुछ यूं नया साल एन्जॉय किया। आइए आपको दिखाते हैं ये तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार्स की न्यू ईयर पार्टी
पूरे विश्व में नए साल 2025 का जश्न पिछले हफ्ते से ही मनाया जा रहा है। आम इंसान से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई पार्टी करता नजर आ रहा है। सभी स्टार्स अपने अंदाज में पार्टी एन्जॉय कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं बॉलीवुड स्टार्स ने कैसे की नए साल की पार्टी। देखें तस्वीरें
कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)
कैटरीना कैफ ने एक ब्लर फोटो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने न्यू यॉर्क में पार्टी की है।
अनन्या पांडे ( Ananya Pandey)
अनन्या पांडे ने अपने पेट डॉग के साथ नया साल मनाया। क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए अनन्या ने फोटो शेयर की है।
वरुण धवन-चंकी पांडे
वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा को साथ लेकर संजीव कपूर के परिवार के लिए नया साल मनाया। इस मौके पर चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे ने भी जॉइन किया।
दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने की पार्टी
दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने एक रात पहले जमकर नए साल की पार्टी की। दोनों सहेलियों ने हॉट लुक कैरी करते हुए नए साल का जश्न मनाया।
सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक साथ नया साल मनाया। कपल इन दिनों हनीमून पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं।
परिणीति-राघव
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दिल्ली की ठंड में नया साल मनाया। फैंस को तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने नए साल की बधाई दी है।
रवीना टंडन ( Raveena Tandon)
रवीना टंडन ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। रवीना टंडन ने नए साल पर फैंस के लिए खुशी की दुआ मांगी।
राजकुमार-पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बेहद क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए फैन को नए साल की बधाई दी है।
आलिया भट्ट-नीतू कपूर
आलिया भट्ट ने अपनी सास ननद और पति के साथ नए साल का जश्न मनाया। स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited