नए साल की पार्टी के नशे में टल्ली हुए स्टारकिड्स, Orry की संगत में पार कर दी सारी हदें

​बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए साल का जश्न शुरू हो चुका है। स्टार्स दिन रात नए साल की पार्टी करते नजर आ रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इन स्टार्स की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। वहीं कल रात भी पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें ऑरी से लेकर जान्हवी कपूर तक लेट नाइट पार्टी करते दिखाई दिए।

01 / 07
Share

बॉलीवुड स्टार्स की न्यू ईयर पार्टी

नया साल महज दो दिन की दूरी पर है। 2025 शुरू होने से पहले बॉलीवुड स्टार्स की पार्टी शुरू हो गई है। इन स्टारकिड्स ने एक हफ्ता पहले ही न्यू ईयर बनाना शुरू कर दिया है। इस पार्टी में राधिका मर्चन्ट से लेकर जान्हवी कपूर का मस्ती भरा अंदाज दिखाई दिया। आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की कुछ इन्साइड तस्वीरें और पढ़ें

02 / 07
Share

नए साल के जश्न में चूर हुए स्टार्स

बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ दिन पहले ही नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते इन स्टार्स ने लगातार कई पार्टी अटेंड की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। और पढ़ें

03 / 07
Share

अंबानी परिवार भी हुआ पार्टी में शामिल

इस पार्टी का आयोजन जामनगर में हुआ था, जहां पर राधिका मर्चन्ट और अनंत अंबानी भी डांस करते नजर आए। तस्वीर में ऑरी के साथ शनाया कपूर भी नजर आ रही है। और पढ़ें

04 / 07
Share

खुशी और वेदांग के साथ ऑरी

बॉलीवुड के न्यू लव बर्ड खुशी कपूर और वेदांग रैना एक साथ इस पार्टी में नजर आए। ऑरी के साथ खुशी और वेदांग ने ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाई। और पढ़ें

05 / 07
Share

सारा अली का स्वैग

नियोन नाइट सूट में सारा अली खान ने दोस्त अनन्या के साथ जमकर मस्ती की। तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस कैसे एन्जॉय करती दिखाई दे रही है। और पढ़ें

06 / 07
Share

जान्हवी कपूर का अतरंगी अंदाज

जान्हवी कपूर ने अतरंगी अंदाज में तस्वीर खिंचवाई। ददेख सकते हैं जान्हवी का दोस्तों के साथ ये पार्टी मूड ऑन है। और पढ़ें

07 / 07
Share

अर्जुन कपूर-अनन्या ने की मस्ती

पार्टी के नशे में चूर अर्जुन कपूर और अनन्या पांडे खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दोनों को खुशी में डांस करते हुए देखा जा सकता है। और पढ़ें