Nia Sharma B'day: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन हैं निया शर्मा, कभी काटा अडल्ट केक तो कभी सरेआम लड़की को किया KISS

Nia Sharma Birthday: 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से फ़ेम हासिल कर आज निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी जगत का एक बड़ा नाम बन गई हैं। बता दें कि आज एक्ट्रेस अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। आइए इस बीच हम उनकी कुछ टॉप 5 कॉन्ट्रोवर्सी पर एक नजर डालते हैं।

Nia Sharma के नाम दर्ज हैं ये 5 कॉन्ट्रोवर्सी
01 / 07

Nia Sharma के नाम दर्ज हैं ये 5 कॉन्ट्रोवर्सी

Nia Sharma Controversies: टीवी की नागिन (Naagin) निया शर्मा अपने दमदार अभिनय से सालों से फैंस के दिलों पर राज करती आ रही हैं। एक्ट्रेस ने काली - एक अग्नि परीक्षा से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद 'एक हजारों में मेरी बहना है' से निया ने काफी फ़ेम हासिल किया था। इसमें कोई शक नहीं की आज के टाइम में निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। लेकिन आपको यह भी बता दें कि अभिनेत्री आपने बोल्ड अंदाज से कई बार गहरे विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। आइए आज निया शर्मा के जन्मदिन पर उनकी 5 हॉट ​कॉन्ट्रोवर्सी पर एक नजर डालें। ​​और पढ़ें

Nia Sharma आज मना रही हैं अपना 34वां जन्मदिन
02 / 07

Nia Sharma आज मना रही हैं अपना 34वां जन्मदिन

टीवी अभिनेत्री और मॉडल निया शर्मा का आज 17 सितंबर को बर्थ्डै है। बता दें कि एक्ट्रेस आज 34 साल की हो गई हैं और वह धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रही हैं। अपने बोल्ड अंदाज के कारण निया शर्मा कई बार ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ चुकी हैं।

फैशन सेंस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं Nia Sharma
03 / 07

फैशन सेंस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं Nia Sharma

नागिन फ़ेम एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस को लेकर कई बार ट्रोलर के निशाने पर आ चुकी हैं। बोल्ड आउट्फिट के कारण निया पर फैंस भद्दे कॉमेंट कर चुके हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

लीपलॉक को लेकर ट्रोल हुईं  Nia Sharma
04 / 07

लीपलॉक को लेकर ट्रोल हुईं Nia Sharma

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने एक फ़ीमेल अदाकारा को किस किया था। बता दें कि एक इवेंट के दौरान जब एक्ट्रेस रिहाना, निया से मिलीं तो दोनों ने एक दूसरे को लीप किस किया था। यह वीडियो उस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Nia Sharma ने काटा था अडल्ट केक
05 / 07

Nia Sharma ने काटा था अडल्ट केक

जमाई राजा फ़ेम निया शर्मा ने एक बार अपने जन्मदिन पर अडल्ट केक कट किया था। इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया साथ ही अभिनेत्री पर भद्दे कॉमेंट भी किए था।

Devoleena Bhattacharjee संग Nia Sharma की जुबानी जंग
06 / 07

Devoleena Bhattacharjee संग Nia Sharma की जुबानी जंग

एक वक्त निया शर्मा और टीवी अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्जी के बीच भी जुबानी जंग छिड़ गई थी। बता दें टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी पर रेप के आरोप लगे थे। जिसके बाद देवोलीना ने इन पर कुछ ट्वीट कर आलोचना की थी। तभी निया ने भी कुछ लिखा था। हालांकि इसके बाद ही निया-देवोलीना के बीच झगड़ा हो गया था।

भद्दे डांस मुव्स के कारण ट्रोल हुईं Nia Sharma
07 / 07

भद्दे डांस मुव्स के कारण ट्रोल हुईं Nia Sharma

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा बीच में सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो साझा करती थी। लेकिन डांस के दौरान भद्दे और वलगर मुव्स की वजह से अभिनेत्री कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि निया बोल चुकी हैं कि लोग क्या बोलते हैं इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited