Nia Sharma ने ब्लैक स्विमसूट पहन पूल में लगाया गोता, बोल्ड अवतार से पानी में भी लगा दी आग

Nia Sharma Pool Photos Goes Viral On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने बोल्ड अवतार से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। निया शर्मा ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक स्विम सूट में नजर आईं। इस अवतार में निया शर्मा को देख कोई भी हैरान रह जाएगा।

निया शर्मा की पूल फोटोज हुईं वायरल
01 / 08

निया शर्मा की पूल फोटोज हुईं वायरल

Nia Sharma Pool Photos Goes Viral On Internet: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। निया शर्मा को आखिरी बार 'सुहागन चुड़ैल' में देखा गया था, जहां एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से गदर काट दिया था। इसके अलावा उन्हें 'लाफ्टर शेफ' में भी खूब पसंद किया गया। वहीं हाल ही में निया शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक स्विमसूट में नजर आईं। निया शर्मा की इन तस्वीरों को देख फैंस के भी होश उड़ गए। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी इन फोटोज पर-और पढ़ें

निया शर्मा ने पूल में लगाया गोता
02 / 08

निया शर्मा ने पूल में लगाया गोता

निया शर्मा ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं। एक फोटो में एक्ट्रेस पूल में चिल करती नजर आईं। निया शर्मा ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, "बस इस पल को एंजॉय कर रही हूं।"

निया शर्मा के अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश
03 / 08

निया शर्मा के अंदाज ने उड़ाए फैंस के होश

निया शर्मा के इस ग्लैमरस अवतार ने फैंस के होश उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब निया शर्मा ने अपनी बोल्डनेस से फैंस को हैरान कर दिया हो।

निया शर्मा की फोटोज पर लाइक्स बरसा रहे हैं फैंस
04 / 08

निया शर्मा की फोटोज पर लाइक्स बरसा रहे हैं फैंस

निया शर्मा ने इन तस्वीरों को कुछ घंटे पहले शेयर की थीं, लेकिन अभी तक इनपर एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। पूल में भी निया शर्मा अपना स्वैग दिखाने से जरा भी नहीं कतरा रहीं।

पोज देने में माहिर हैं निया शर्मा
05 / 08

पोज देने में माहिर हैं निया शर्मा

निया शर्मा की इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि वह पोज देने में माहिर हैं। उनका अंदाज देख एक यूजर ने लिखा, "धमाका है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "जय हो आपकी।"

ब्लैक स्विमसूट में कातिलाना लगीं निया शर्मा
06 / 08

ब्लैक स्विमसूट में कातिलाना लगीं निया शर्मा

निया शर्मा ने ब्लैक स्विमसूट पहन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेहद कातिलाना लगीं। वहीं उनके ब्लैक गॉगल्स ने इस लुक में चार चांद लगा दिये। निया शर्मा का स्टाइल तस्वीर में देखने लायक रहा।

टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं निया शर्मा
07 / 08

टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं निया शर्मा

निया शर्मा को टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस कहा जाता है। बता दें कि उन्हें टॉप 50 सेक्सियेस्ट वुमन ऑफ एशिया में तीसरा स्थान मिला था। निया शर्मा ने टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमाए हैं।

काली सीरियल से निया ने किया था डेब्यू
08 / 08

'काली' सीरियल से निया ने किया था डेब्यू

निया शर्मा ने टीवी सीरियल में डेब्यू 'काली' से किया था। इसके बाद वह 'एक हजारों में मेरी बहना है' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने मानवी का रोल अदा किया। वहीं 'जमाई राजा' से भी निया शर्मा ने टीवी पर गदर काट दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited