जब Tv की इन 7 बहुओं ने उतार फेंका सादगी का चोला, वैंप के रोल में लूट ली लीड एक्टर्स की लाइमलाइट

टीवी इंडस्ट्री में फीमेल लीड स्टार्स पर शो की कहानी बनी होती है। ऐसे में हर कोई लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करना चाहता है। आज हम आपको टीवी की उन बहुओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने निगेटिव रोल निभाकर सारी लाइमलाइट लूट ली।

01 / 08
Share

जब Tv की इन 7 बहुओं ने उतार फेंका सादगी का चोला, वैंप के रोल में लूट ली लीड एक्टर्स की लाइमलाइट

टीवी एक्ट्रेसेस को अपने किरदार की वजह से घर-घर में पहचान मिलती हैं। एक्ट्रेसेस अपने शो के घर-घर में पॉपुलर हो जाती हैं। इस वजह से एक्ट्रेसेस शो में लीड स्टार का रोल निभाना चाहती हैं। आज हम आपको टीवी की उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने निगेटिव रोल प्ले करके लाइमलाइट लूट ली। टीवी की इन बहुओं ने वैंप के रोल में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

02 / 08
Share

निया शर्मा

निया शर्मा सात साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं। एक्ट्रेस सुहागन चुड़ैल में विलेन का रोल प्ले कर रही हैं। एक्ट्रेस के लुक और एक्टिंग ने फैंस को खूब इंप्रेस किया है।

03 / 08
Share

अदा शर्मा

अदा शर्मा ने कई टीवी शोज में पॉजिटिव रोल प्ले किया है। लेकिन एक्ट्रेस को नागिन शो से पॉपुलैरिटी मिली। एक्ट्रेस ने शो में निगेटिव रोल प्ले किया था।

04 / 08
Share

हिना खान

हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता से अपनी पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस ने कसौटी जिंदगी 2 में कमोलिका का आइकोनिक रोल प्ले किया था। अपने एक्सप्रेशन, स्टाइल और परफॉर्मेंस से एक्ट्रेस ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया।

05 / 08
Share

अनीता हसनंदानी

एक्ट्रेस अनीता हसंनदानी ने ये है मोहब्बतें में शगुन का निगेटिव रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।

06 / 08
Share

श्रीजिता डे

श्रीजिता ने कसौटी जिंदगी, लेडीज स्पेशल समेत कई शोज में पॉजिटिव रोल प्ले किया है। लेकिन एक्ट्रेस को पहचान उतरन शो में वैंप बनने के बाद मिली।

07 / 08
Share

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने उतरन में तपस्या ठाकुर का निगेटिव रोल किया था। एक्ट्रेस वैंप के रोल में छा गई थीं।

08 / 08
Share

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट को बेहद के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। एक्ट्रेस ने शो में गुस्सैल और जिद्दी लड़की का किरदार निभाया था। माया के एक्सप्रेशन और डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया।