ANUPAMA ने पल भर में बना दी इन स्टार्स की किस्मत, एक रोल ने रातों-रात बैठा दिया आसमान की ऊंचाइयों पर
टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों हर किसी के दिल पर राज कर रहा है। शो की स्टारकास्ट को आज भारतीयों घरों में आसानी से पहचाना जाता है। वहीं कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें अनुपमा में आने से पहले बहुत कम लोग जानते थे। शो में आने के बाद उन्हें घर-घर में पहचान मिली।
अनुपमा से घर-घर फेमस हुए ये स्टार्स
टीवी का पसंदीदा शो अनुपमा पूरे चार सालों तक फैंस के दिल पर राज कर रहा है। शो का हर किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहा है। निधि शाह से लेकर सागर पारेख तक हर कोई शो में फैंस का फेवरेट बना हुआ है। इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें पहले कोई नहीं जानता था लेकिन अब हर घर में लोग उनके किरदार के नाम से जानने लगे हैं।
निशी सक्सेना
अनुपमा में डिम्पी का किरदार करने वाली निशी सक्सेना को हर घर में बेटी की तरह पसंद किया जाता है। शो में आने के बाद उन्हें बहुत सारे लोग जानने लगे हैं।
निधि शाह
अनुपमा की बड़ी बहू बनी निधि शाह को आज हर कोइ किंजल के रूप में जानता है।
पारस कलनावत
अनुपमा में समर का किरदार करने के बाद पारस हर घर का फेवरेट बेटा बन गया था, लोग उन्हें खूब प्यार करते थे।
तसनीम शेख
अनुपमा शो में किंजल की मां का किरदार करने वाली तसनीम के अंदाज को हर किसी ने खूब पसंद किया था। फैंस उन्हें आज भी शो में दोबारा देखना चाहते हैं।
अनघा भोंसले
अनघा भोंसले ने नंदिनी का ऐसा किरदार किया कि वह हर घर की फेवरेट बन गई। फैंस को उनका ये रूप बेहद पसंद आया था।
सागर पारेख
अनुपमा का छोटा बेटा सागर पारेख बेशक से शो से जा चुका है लेकिन उसका किरदार आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है।
मदालसा शर्मा
अनुपमा शो में किंजल बनकर मदालसा शर्मा आज भी हर किसी के दिल पर राज कर रही है।
आशीष मेहरोत्रा
अनुपमा के बड़े बेटे बनकर आशीष मेहरोत्रा ने घर-घर में अपनी पहचान बनवाई।
अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत
तमन्ना भाटिया सुबह उठते ही पीती हैं ये देसी ड्रिंक, बिना मेकअप चेहरे पर रहता है गुलाबी निखार, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
घर की तिजोरी में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, भरने की जगह हो जाएगी खाली
क्या होता है ज्ञानी और मूर्ख व्यक्ति का लक्षण, डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताया अंतर
भारत में आधार कार्ड तो पकिस्तान में क्या, पड़ोसी देश का ये है पहचान पत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited