रणवीर सिंह के बाद निकिता घाग ने भी उतार फेंके कपड़े, न्यूड फोटोशूट में फ्लॉन्ट की सेंसेशनल बॉडी

Nikita Ghag Nude Photoshoot: एक्ट्रेस निकिता घाग ने अभी हाल ही में एक फोटोशूट शेयर किया है। निकिता घाग के इस फोटोशूट ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। निकिता घाग अपने नए फोटोशूट में रणवीर सिंह को कॉपी करती नजर आईं।

निकिता घाग के फोटोशूट ने मचाया तहलका
01 / 06

​निकिता घाग के फोटोशूट ने मचाया तहलका

बॉलीवुड के जाने-माने स्टार रणवीर सिंह अलग-अलग वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर गदर काट दिया था। रणवीर सिंह अपने इस फोटोशूट की वजह से विवादों में आ गए थे। इतना ही नहीं रणवीर सिंह पर केस तक हो गए थे। अब रणवीर सिंह के बाद एक एक्ट्रेस ने न्यूड फोटोशूट करवाया है। रणवीर सिंह के बाद एक्ट्रेस निकिता घाग के फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। निकिता घाग की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं।और पढ़ें

निकिता घाग ने न्यूड फोटोशूट
02 / 06

​निकिता घाग ने न्यूड फोटोशूट

निकिता घाग ने अभी हाल ही में रणवीर सिंह की तरह न्यूड फोटोशूट करवाया है। निकिता घाग की फोटोज आते ही छा गईं।

निकिता घाग ने दिए पोज
03 / 06

​निकिता घाग ने दिए पोज

निकिता घाग इस तस्वीर में अपने बोल्ड लुक में किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। निकिता घाग की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

निकिता घाग ने फ्लॉन्ट किए लेग्स
04 / 06

निकिता घाग ने फ्लॉन्ट किए लेग्स

निकिता घाग इस तस्वीर में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। निकिता घाग की अदा फैंस का दिल लूट रही है।

निकिता घाग अक्सर शेयर करती हैं बोल्ड फोटोज
05 / 06

​निकिता घाग अक्सर शेयर करती हैं बोल्ड फोटोज

निकिता घाग इस फोटोशूट से पहले भी अपनी कई बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं। निकिता घाग की बोल्ड फोटोज को फैंस काफी पसंद करते हैं।

निकिता घाग ने कॉपी किया रणवीर सिंह का स्टाइल
06 / 06

निकिता घाग ने कॉपी किया रणवीर सिंह का स्टाइल

निकिता घाग ने न्यूड फोटोशूट का आईडिया बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से कॉपी किया है। निकिता घाग की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited