अभिषेक बच्चन संग अफेयर के बीच लाल गुलाब बनकर पहुंची निम्रत कौर, PICS देख Jr बच्चन के गाल भी हो जाएंगे लाल​

Nimrat Kaur at Citadel Honey Bunny Premiere: बीती रात मुंबई में अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का शानदार प्रीमियर हुआ जिसमें बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस मौके पर अभिनेत्री निम्रत कौर ने सारी लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने रेड ड्रेस में हॉट एंट्री ली जिसने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी।

गुलाब जैसी खिली निम्रत कौर
01 / 06

गुलाब जैसी खिली निम्रत कौर

निम्रत कौर हाल ही में सिटाडेल की स्क्रीनिंग के लिए बेहद खूबसूरत बनकर आई। रेड बॉडीफिट गाउन में वह कमाल की बला लग रही थी। निम्रत कौर ने बालों का जुड़ा बनाया हुआ था जो उनके खूबसूरत रूप को और भी निखार रहा था। इस मौके पर निम्रत ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। लोग कह रहे हैं कि निम्रत अपनी उम्र से भी जवां दिखाई दे रही है। और पढ़ें

निम्रत ने ली धांसू एंट्री
02 / 06

निम्रत ने ली धांसू एंट्री

सिटाडेल की स्क्रीनिंग पर निम्रत कौर ने रेड कार्पेट में धांसू एंट्री ली। इस मौके पर उन्होंने रेड फूल बॉडी फिट गाउन पहना हुआ था। निम्रत ने पैपराजी को जमकर पोज दिए ।

बेहद खूबसूरत हसीना
03 / 06

बेहद खूबसूरत हसीना

इस रेड बॉडी फिट ड्रेस में निम्रत बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। मिनीमल मेकअप के साथ निम्रत का चेहरा चमक रहा था। उनके गले पर गुलाब के फुल का डिजाइन बना हुआ था जो खूबसूरती पर चार-चांद लगा रहा था।

सिटाडेल देखने पहुंची थी निम्रत
04 / 06

सिटाडेल देखने पहुंची थी निम्रत

निम्रत कौर कल रात सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन की सीरीज सिटाडेल हनी बनी देखने पहुंची थी। सीरीज देखने के बाद निम्रत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सिटाडेल की तारीफ भी की है।

अभिषेक संग अफेयर की चर्चा
05 / 06

अभिषेक संग अफेयर की चर्चा

निम्रत कौर का नाम इन दिनों अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों चुपके-चुपके एक -दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि ये एक अफवाह है जिस पर अभी तक किसी स्टार ने बयान नहीं दिया है।

 निम्रत हुई ट्रोल
06 / 06

निम्रत हुई ट्रोल

अभिषेक संग अफवाहों की खबर से निम्रत कौर को ट्रोल भी किया जा रहा है। ट्रोलर्स उनकी पोस्ट पर गलत कमेन्ट भी कर रहे हैं। लेकिन निम्रत इन सभी बातों को इग्नोर कर रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited