अभिषेक बच्चन से दूर होकर भी खुश हैं निम्रत कौर!! शांत पड़ी अफेयर की खबरें तो चेहरे पर लौटी मुस्कान

Nimrat Kaur spotted at airport: बॉलीवुड अदाकारा निम्रत कौर (Nimrat Kaur) कुछ देर पहले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। कुछ वक्त पहले तक निम्रत कौर के अफेयर की खबरें अभिषेक बच्चन के साथ चल रही थीं, जो अब पूरी तरह से शांत हो गई हैं। अभिषेक (Abhishek Bachchan) से अलग होने के बाद निम्रत कौर और भी खुश नजर आ रही हैं। आइए आपको अदाकारा की वायरल हो रही तस्वीरें दिखाते हैं...

अभिषेक बच्चन को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ीं निम्रत कौर चेहरे पर लौटा ग्लौ और मुस्कान
01 / 07

अभिषेक बच्चन को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ीं निम्रत कौर, चेहरे पर लौटा ग्लौ और मुस्कान

बॉलीवुड अदाकारा निम्रत कौर कुछ देर पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उन्होंने मीडिया की डिमांड पर जमकर पोज दिए। निम्रत कौर काफी लम्बे समय से मीडिया से गायब थीं क्योंकि उनका नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि अब निम्रत कौर जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और उन्होंने पिछली चीजों को भुला दिया है। अदाकारा निम्रत कौर के चेहरे का ग्लो देखकर फैंस काफी खुश हैं। आइए आपको निम्रत कौर की ताजा तस्वीरें दिखाते हैं...

निम्रत कौर ने दिखाय फैशनेबल अवतार
02 / 07

निम्रत कौर ने दिखाय फैशनेबल अवतार

अदाकारा निम्रत कौर काफी लम्बे समय के बाद मीडिया के सामने आई हैं और उन्होंने अपनी एक लुक से इंटरनेट हिला दिया है। निम्रत कौर का फैशनेबल अवतार देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई हैं।

ब्लाइट कलर की ड्रेस में निम्रत कौर दिखीं खूबसूरत
03 / 07

ब्लाइट कलर की ड्रेस में निम्रत कौर दिखीं खूबसूरत

निम्रत कौर को मीडिया ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। निम्रत कौर सफेद रंग के कपड़ों में नजर आईं। इन कपड़ों में वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

आंखों पर चश्मा चढ़ाकर निम्रत कौर ने दिए पोज
04 / 07

आंखों पर चश्मा चढ़ाकर निम्रत कौर ने दिए पोज

अदाकारा निम्रत कौर ने आंखों पर चश्मा चढ़ाकर कैमरे के सामने पोज दिए। निम्रत कौर का ये प्यारा एक्सप्रेशन लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है।

निम्रत कौर के चेहरे का ग्लो देखते रह गए फैंस
05 / 07

निम्रत कौर के चेहरे का ग्लो देखते रह गए फैंस

अदाकारा निम्रत कौर जब से अभिषेक बच्चन से अलग हुई हैं, तब से उनके चेहरे का ग्लो बढ़ता ही जा रहा है। एयरपोर्ट पर नजर आई निम्रत कौर बेहद सुंदर लग रही थीं, जिन्हें देखकर फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है।

फिल्म दसवीं के दौरान अभिषेक का जुड़ा था निम्रत से नाम
06 / 07

फिल्म दसवीं के दौरान अभिषेक का जुड़ा था निम्रत से नाम

अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर का नाम फिल्म दसवीं के दौरान एक-दूसरे से जुड़ा था। इस फिल्म की रिलीज के भी बाद तक दोनों का नाम जुड़ता रहा था। हालांकि दोनों में से किसी ने इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी थी।

निम्रत कौर से नाराज हो गया था बच्चन परिवार
07 / 07

निम्रत कौर से नाराज हो गया था बच्चन परिवार

जब अभिषेक और निम्रत का नाम जुड़ रहा था तब ऐसी खबरें आई थीं कि बच्चन परिवार एक्ट्रेस से नाराज हो गया है कि वो विवाद बढ़ने के बावजूद भी चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं और अफवाहों को हवा दे रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited