बच्चन फैमिली की हिट लिस्ट में शामिल हैं ये 7 एक्टर्स, 1 बिग बी की तो 3 हैं अभिषेक बच्चन की महबूबाएं

टाइम्स नाउ नवभारत ने बीते दिन अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी कि बच्चन परिवार निम्रत कौर से खुश नहीं है क्योंकि वो अभिषेक बच्चन संग इश्क की अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं। निम्रत कौर अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं, जो बच्चन परिवार की हिट लिस्ट पर हैं। उनके अलावा भी इंडस्ट्री के कई सारे लोग हैं, जो बच्चन परिवार की हिट लिस्ट पर हैं।

निम्रत कौर से लेकर रेखा समेत ये 7 सितारे नहीं हैं बच्चन परिवार की गुड बुक्स में सनी पाजी से तो है सालों से दुश्मनी
01 / 08

निम्रत कौर से लेकर रेखा समेत ये 7 सितारे नहीं हैं बच्चन परिवार की गुड बुक्स में... सनी पाजी से तो है सालों से दुश्मनी

बच्चन परिवार इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और इज्जतदार फैमिली है। इस परिवार के साथ हर कोई अच्छा ही रिश्ता रखना चाहता है क्योंकि इस परिवार में एक से बढ़कर एक हस्ती हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके बच्चन परिवार से रिश्ते मधुर नहीं हैं। कुछ कारणों के चलते ये कलाकार बच्चन परिवार से दूर हो गए और सालों बाद भी दूर ही हैं। इन कलाकारों और बच्चन परिवार के बीच दोस्ती नहीं हो पायी है। इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम निम्रत कौर का जुड़ा है, जिससे बच्चन परिवार इसलिए नाराज है क्योंकि वो अभिषेक संग अफेयर पर सफाई नहीं दे रही हैं। आइए आपको बच्चन परिवार की हिट लिस्ट में शामिल लोगों के नाम बताते हैं...और पढ़ें

करिश्मा कपूर Karisma Kapoor
02 / 08

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक वक्त प्यार में थे और शादी करने वाले थे लेकिन बच्चन परिवार की स्थिति खराब होने की वजह से करिश्मा की मां ने ये रिश्ता तुड़वा दिया। करिश्मा कपूर के साथ इसी कारण बच्चन खानदान ने दूरी बना ली, जो अभी तक नहीं मिटी है। अभिषेक-करिश्मा की शादी टूटने के बाद से ही दोनों कभी साथ स्पॉट नहीं हुए हैं। (इसे भी पढ़ें: 'एक्टिंग नहीं आती थी इसलिए क्लीवेज दिखाकर...' आमिर खान की हीरोइन पूजा बेदी ने किया बड़ा खुलासा...)और पढ़ें

निम्रत कौर Nimrat Kaur
03 / 08

निम्रत कौर (Nimrat Kaur)

निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन के अफेयर की अफवाहें बच्चन परिवार के गले नहीं उतर रही हैं। बच्चन परिवार इस बात के काफी खफा है कि निम्रत कौर इन अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं। यही कारण है कि बच्चन परिवार निम्रत कौर से नाराज है और उनसे दूरी बनाकर रखे हुए है।

रानी मुखर्जी Rani Mukerji
04 / 08

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

अदाकारा रानी मुखर्जी भी एक वक्त अभिषेक बच्चन संग प्यार में थीं लेकिन इन दोनों की भी शादी तय हो गई थी लेकिन अचानक से इनके बीच दूरियां आ गईं और दोनों अलग हो चले। रानी-अभिषेक के अलग होने के बाद बच्चन परिवार ने रानी से दूरी बना ली। रानी के पति आदित्य और अभिषेक बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी रानी बच्चन परिवार के दोबारा करीब न आ सकीं।और पढ़ें

रेखा Rekha
05 / 08

रेखा (Rekha)

बॉलीवुड अदाकारा रेखा और अमिताभ बच्चन 70 के दशक के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों को प्यार भी हुआ। हालांकि तब अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे। अमिताभ-रेखा का प्यार कभी भी मुकम्मल न हो सका लेकिन बिग बी संग अपनी करीबियों के चलते रेखा बच्चन परिवार की दुश्मन बन गईं।और पढ़ें

सलमान खान Salman Khan
06 / 08

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के इतिहास के बारे में तो हम सब ही जानते हैं। ऐश जब से बच्चन परिवार की बहू बनी हैं, तब से बच्चन परिवार ने सलमान खान से दूरी बना ली है। बच्चन परिवार कभी भी अपने पारिवारिक फंक्शन्स में सलमान खान को नहीं बुलाता है। (इसे भी पढ़ें: 90's में सलमान खान ने किए थे 8 one-night stand!! चीटिंग और अफेयर्स से परेशान होकर सोमी अली ने छोड़ा था दामन)और पढ़ें

शत्रुघ्न सिन्हा Shatrughan sinha
07 / 08

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha)

70 के दशक में बिग बी और शत्रुघ्न सिन्हा दोस्त हुआ करते थे लेकिन वक्त के साथ इनमें दूरियां आती चली गईं और फिर ये कभी भी पुराने जैसे दोस्त न बन पाए। शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिनों पहले सोनाक्षी की शादी की थी, जिसमें बच्चन परिवार का एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया था। इसी से आप समझ सकते हैं कि दोनों परिवारों के रिश्ते कैसे हैं?और पढ़ें

सनी देओल Sunny Deol
08 / 08

सनी देओल (Sunny Deol)

सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मौजूद मनमुटाव के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐश ने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब सनी ने अपनी कुछ फिल्मों के ऑफर उनके पास भेजे थे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ठुकरा दिया था। इसी के बाद से सनी ने उनसे किनारा कर लिया और फिर वो कभी भी दोस्त न बन पाए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited