बच्चन फैमिली की हिट लिस्ट में शामिल हैं ये 7 एक्टर्स, 1 बिग बी की तो 3 हैं अभिषेक बच्चन की महबूबाएं
टाइम्स नाउ नवभारत ने बीते दिन अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी कि बच्चन परिवार निम्रत कौर से खुश नहीं है क्योंकि वो अभिषेक बच्चन संग इश्क की अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं। निम्रत कौर अकेली ऐसी अदाकारा नहीं हैं, जो बच्चन परिवार की हिट लिस्ट पर हैं। उनके अलावा भी इंडस्ट्री के कई सारे लोग हैं, जो बच्चन परिवार की हिट लिस्ट पर हैं।
निम्रत कौर से लेकर रेखा समेत ये 7 सितारे नहीं हैं बच्चन परिवार की गुड बुक्स में... सनी पाजी से तो है सालों से दुश्मनी
बच्चन परिवार इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और इज्जतदार फैमिली है। इस परिवार के साथ हर कोई अच्छा ही रिश्ता रखना चाहता है क्योंकि इस परिवार में एक से बढ़कर एक हस्ती हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके बच्चन परिवार से रिश्ते मधुर नहीं हैं। कुछ कारणों के चलते ये कलाकार बच्चन परिवार से दूर हो गए और सालों बाद भी दूर ही हैं। इन कलाकारों और बच्चन परिवार के बीच दोस्ती नहीं हो पायी है। इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम निम्रत कौर का जुड़ा है, जिससे बच्चन परिवार इसलिए नाराज है क्योंकि वो अभिषेक संग अफेयर पर सफाई नहीं दे रही हैं। आइए आपको बच्चन परिवार की हिट लिस्ट में शामिल लोगों के नाम बताते हैं...
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक वक्त प्यार में थे और शादी करने वाले थे लेकिन बच्चन परिवार की स्थिति खराब होने की वजह से करिश्मा की मां ने ये रिश्ता तुड़वा दिया। करिश्मा कपूर के साथ इसी कारण बच्चन खानदान ने दूरी बना ली, जो अभी तक नहीं मिटी है। अभिषेक-करिश्मा की शादी टूटने के बाद से ही दोनों कभी साथ स्पॉट नहीं हुए हैं। (इसे भी पढ़ें: 'एक्टिंग नहीं आती थी इसलिए क्लीवेज दिखाकर...' आमिर खान की हीरोइन पूजा बेदी ने किया बड़ा खुलासा... )
निम्रत कौर (Nimrat Kaur)
निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन के अफेयर की अफवाहें बच्चन परिवार के गले नहीं उतर रही हैं। बच्चन परिवार इस बात के काफी खफा है कि निम्रत कौर इन अफवाहों पर चुप्पी नहीं तोड़ रही हैं। यही कारण है कि बच्चन परिवार निम्रत कौर से नाराज है और उनसे दूरी बनाकर रखे हुए है।
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
अदाकारा रानी मुखर्जी भी एक वक्त अभिषेक बच्चन संग प्यार में थीं लेकिन इन दोनों की भी शादी तय हो गई थी लेकिन अचानक से इनके बीच दूरियां आ गईं और दोनों अलग हो चले। रानी-अभिषेक के अलग होने के बाद बच्चन परिवार ने रानी से दूरी बना ली। रानी के पति आदित्य और अभिषेक बहुत अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी रानी बच्चन परिवार के दोबारा करीब न आ सकीं।
रेखा (Rekha)
बॉलीवुड अदाकारा रेखा और अमिताभ बच्चन 70 के दशक के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों को प्यार भी हुआ। हालांकि तब अमिताभ बच्चन शादीशुदा थे। अमिताभ-रेखा का प्यार कभी भी मुकम्मल न हो सका लेकिन बिग बी संग अपनी करीबियों के चलते रेखा बच्चन परिवार की दुश्मन बन गईं।
सलमान खान (Salman Khan)
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के इतिहास के बारे में तो हम सब ही जानते हैं। ऐश जब से बच्चन परिवार की बहू बनी हैं, तब से बच्चन परिवार ने सलमान खान से दूरी बना ली है। बच्चन परिवार कभी भी अपने पारिवारिक फंक्शन्स में सलमान खान को नहीं बुलाता है। (इसे भी पढ़ें: 90's में सलमान खान ने किए थे 8 one-night stand!! चीटिंग और अफेयर्स से परेशान होकर सोमी अली ने छोड़ा था दामन )
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan sinha)
70 के दशक में बिग बी और शत्रुघ्न सिन्हा दोस्त हुआ करते थे लेकिन वक्त के साथ इनमें दूरियां आती चली गईं और फिर ये कभी भी पुराने जैसे दोस्त न बन पाए। शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिनों पहले सोनाक्षी की शादी की थी, जिसमें बच्चन परिवार का एक भी व्यक्ति नजर नहीं आया था। इसी से आप समझ सकते हैं कि दोनों परिवारों के रिश्ते कैसे हैं?
सनी देओल (Sunny Deol)
सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मौजूद मनमुटाव के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐश ने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया था तब सनी ने अपनी कुछ फिल्मों के ऑफर उनके पास भेजे थे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ठुकरा दिया था। इसी के बाद से सनी ने उनसे किनारा कर लिया और फिर वो कभी भी दोस्त न बन पाए।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited