इंटीमेट सीन्स से दूर से ही तौबा कर लेती हैं ये हसीनाएं, ठुकरा चुकी हैं लाखों-करोड़ों के ऑफर्स
TV Actresses Refused To Do Intimate Scene: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो इंटीमेट सीन्स से दो गज की दूरी बनाकर चलती हैं। इस लिस्ट में निमृत कौर आहलुवालिया से लेकर जन्नत जुबैर तक का नाम शामिल है।
इंटीमेट सीन्स से दूर से ही तौबा कर लेती हैं ये हसीनाएं
TV Actresses Refused To Do Intimate Scene: टीवी से लेकर ओटीटी तक पर जब भी कोई शो शुरू होता है, उनमें इंटीमेट सीन्स का होना तय होता है। वहीं कलाकारों को भी अपने काम के तौर पर उन इंटीमेट व बोल्ड सीन्स को करना ही पड़ता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपना उसूल तय किया हुआ है कि वह पर्दे पर इंटीमेट सीन्स बिल्कुल नहीं करेंगी। कई बार वह इस चक्कर में लाखों-करोड़ों के ऑफर भी ठुकरा चुकी हैं। इस लिस्ट में निमृत कौर आहलुवालिया से लेकर जन्नत जुबैर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
जन्नत जुबैर पर्दे पर इंटीमेट सीन्स करने से साफ इंकार कर देती हैं। एक शो के दौरान उन्हें किसिंग सीन करना था, लेकिन उनकी मम्मी ने मेकर्स को इस मामले पर जमकर लताड़ लगाई।
गौहर खान (Gauahar Khan)
गौहर खान का उसूल है कि वह पर्दे पर इंटीमेट या बोल्ड सीन्स बिल्कुल नहीं करेंगी। वह किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले अपना ये नियम पहले ही बता देती हैं।
अनुष्का सेन (Anushka Sen)
टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पर्दे पर इंटीमेट सीन फिल्माने से कतराती हैं। उन्होंने इस बारे में कहा भी है कि मैं किरदार चुनने से पहले सोच-विचार करती हूं और इस दौरान मेरे माता-पिता भी साथ होते हैं।
हिबा नवाब (Hiba Nawab)
हिबा नवाब ने भी अपना नियम बनाया हुआ है कि वह पर्दे पर किसी भी तरह का बोल्ड या इंटीमेट सीन नहीं फिल्माएंगी। उन्होंने कहा था कि वह पर्दे पर बोल्ड सीन्स करने से सहज नहीं महसूस करतीं।
एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes)
एरिका फर्नांडिस भी बोल्ड सीन्स से दो गज की दूरी बनाकर चलती हैं। उनका कहना है कि लोग भले ही इस चीज के लिए सहज होंगे, लेकिन मैं बिल्कुल नहीं हूं।
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)
माहिरा शर्मा पर्दे पर इंटीमेट और बोल्ड सीन्स फिल्माने के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि अगर मैं कोई काम कर रही हूं तो मैं इसे परिवार के साथ देखने में सहज महसूस करना चाहती हूं।
निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)
निमृत कौर आहलुवालिया को 'लव सेक्स और धोखा 2' मिली थी। लेकिन बोल्ड कंटेंट ज्यादा होने के कारण एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया। वहीं उनकी जगह उर्फी जावेद को ये मूवी मिल गई।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की भव्यता देख खुशी से झूमे विदेशी श्रद्धालु; लगा रहे आस्था की डुबकी
WPL 2025 में हर टीम की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स, भारत की क्वीन गायब
बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कराएंगे हेरा फेरी 3-भूत बंगला समेत ये 7 कॉमेडी फिल्में, अक्षय कुमार फिर बनेंगे खिलाड़ी No.1
ऐसी ऐसी जगह घूमने जाते हैं मोदी जी, आखिरी वाली तो है PM की सबसे ज्यादा फेवरेट
बाली उम्र में ऐसी दिखती थी आपकी फेवरेट दीपिका-अलिया समेत ये एक्ट्रेस, चौथी को देख लगेगा झटका
स्टीव स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में अगला 10 हजारी?
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में VIP-VVIP मूवमेंट पर प्रतिबंध, अमृत स्नान नहीं कर पाएंगे असरदार लोग; नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल
राजिंदर नगर में किसका दिखेगा दमखम, कौन होगा पानी कम? भाजपा और आप के गढ़ पंजा का का कितना भौकाल; देखें समीकरण
मोहिंदर अमरनाथ ने BCCI को दी टीम की भलाई के लिए दी और कड़े निर्णय लेने की सलाह
Danapur Rail Mandal: 100 साल का हुआ बिहार का ये रेल मंडल, लेजर शो ने जमाया रंग; सेंचुरी पर खास आयोजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited