इंटीमेट सीन्स से दूर से ही तौबा कर लेती हैं ये हसीनाएं, ठुकरा चुकी हैं लाखों-करोड़ों के ऑफर्स

TV Actresses Refused To Do Intimate Scene: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो इंटीमेट सीन्स से दो गज की दूरी बनाकर चलती हैं। इस लिस्ट में निमृत कौर आहलुवालिया से लेकर जन्नत जुबैर तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

इंटीमेट सीन्स से दूर से ही तौबा कर लेती हैं ये हसीनाएं

TV Actresses Refused To Do Intimate Scene: टीवी से लेकर ओटीटी तक पर जब भी कोई शो शुरू होता है, उनमें इंटीमेट सीन्स का होना तय होता है। वहीं कलाकारों को भी अपने काम के तौर पर उन इंटीमेट व बोल्ड सीन्स को करना ही पड़ता है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपना उसूल तय किया हुआ है कि वह पर्दे पर इंटीमेट सीन्स बिल्कुल नहीं करेंगी। कई बार वह इस चक्कर में लाखों-करोड़ों के ऑफर भी ठुकरा चुकी हैं। इस लिस्ट में निमृत कौर आहलुवालिया से लेकर जन्नत जुबैर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हसीनाओं पर-

02 / 08
Share

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)

जन्नत जुबैर पर्दे पर इंटीमेट सीन्स करने से साफ इंकार कर देती हैं। एक शो के दौरान उन्हें किसिंग सीन करना था, लेकिन उनकी मम्मी ने मेकर्स को इस मामले पर जमकर लताड़ लगाई।

03 / 08
Share

गौहर खान (Gauahar Khan)

गौहर खान का उसूल है कि वह पर्दे पर इंटीमेट या बोल्ड सीन्स बिल्कुल नहीं करेंगी। वह किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले अपना ये नियम पहले ही बता देती हैं।

04 / 08
Share

अनुष्का सेन (Anushka Sen)

टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पर्दे पर इंटीमेट सीन फिल्माने से कतराती हैं। उन्होंने इस बारे में कहा भी है कि मैं किरदार चुनने से पहले सोच-विचार करती हूं और इस दौरान मेरे माता-पिता भी साथ होते हैं।

05 / 08
Share

हिबा नवाब (Hiba Nawab)

हिबा नवाब ने भी अपना नियम बनाया हुआ है कि वह पर्दे पर किसी भी तरह का बोल्ड या इंटीमेट सीन नहीं फिल्माएंगी। उन्होंने कहा था कि वह पर्दे पर बोल्ड सीन्स करने से सहज नहीं महसूस करतीं।

06 / 08
Share

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes)

एरिका फर्नांडिस भी बोल्ड सीन्स से दो गज की दूरी बनाकर चलती हैं। उनका कहना है कि लोग भले ही इस चीज के लिए सहज होंगे, लेकिन मैं बिल्कुल नहीं हूं।

07 / 08
Share

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma)

माहिरा शर्मा पर्दे पर इंटीमेट और बोल्ड सीन्स फिल्माने के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि अगर मैं कोई काम कर रही हूं तो मैं इसे परिवार के साथ देखने में सहज महसूस करना चाहती हूं।

08 / 08
Share

निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)

निमृत कौर आहलुवालिया को 'लव सेक्स और धोखा 2' मिली थी। लेकिन बोल्ड कंटेंट ज्यादा होने के कारण एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया। वहीं उनकी जगह उर्फी जावेद को ये मूवी मिल गई।