खून से लथपथ हो गई थीं निशा रावल, श्वेता तिवारी-रश्मि देसाई समेत इन हसीनाओं के पतियों ने भी थी हाथापायी

TV Actresses beaten by husbands: टीवी इंडस्ट्री की कई सारी हसीनाएं ऐसी हैं, जिनकी शादी सफल नहीं रही है। पर्सनल कारणों के चलते इनकी शादी तो टूटी ही लेकिन उससे भी खराब यह हुआ कि इन हसीनाओं को पतियों की मार भी झेलनी पड़ी थी। आइए आपको अपनी इस लिस्ट में ऐसी टीवी हसीनाओं के बारे में बताएं...

निशा रावल से लेकर श्वेता तिवारी समेत इन हसीनाओं ने खायी है अपने पतियों से मार देखें पूरी लिस्ट
01 / 09

निशा रावल से लेकर श्वेता तिवारी समेत इन हसीनाओं ने खायी है अपने पतियों से मार, देखें पूरी लिस्ट

TV Actresses beaten by husbands: अक्सर आपने अखबारों में ऐसी कहानियां सुनी होंगी कि पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मार-धाड़ तक पहुंच गई। टीवी इंडस्ट्री भी ऐसी खबरों से भरी पड़ी है। टीवी इंडस्ट्री की कई सारी हसीनाएं हैं, जो अपने पतियों के जुल्म झेल चुकी हैं। इन टीवी हसीनाओं ने अपने पतियों की बदतमीजी के साथ-साथ उनकी मार भी खायी है। अदाकारा निशा रावल तो इस मार-धाड़ की वजह से खून से लथपथ हो गई थीं।और पढ़ें

शुरभि तिवारी Surbhi Tiwari
02 / 09

शुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari)

टीवी अदाकारा सुरभि तिवारी ने अपने पति और ससुरालवालों पर मारने का आरोप लगाया था। सुरभि ने यह भी बताया था कि उन्हें अपने मेडिकल बिल्स भरने के लिए अपनी ज्वैलरी बेचनी पड़ी थी।

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
03 / 09

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने अपने पति राजा चौधरी के ऊपर मारने का आरोप लगया था। श्वेता तिवारी ने राजा से तलाक फाइल करते हुए ये आरोप लगाए थे। राजा से शादी तोड़ने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ घर बसाया लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन न चल सकी।

निशा रावल Nisha Rawal
04 / 09

निशा रावल (Nisha Rawal)

टीवी अदाकारा निशा रावल की घरेलू लड़ाई तो मीडिया में छा गई थी। निशा को जब उनके पति ने मारा था तब वो मीडिया के सामने आई थीं और उन्हें देखकर लोग चौंक गए थे। निशा जब मीडिया के सामने आई थीं तब वो खून से लथपथ थीं।

रश्मि देसाई Rashami Desai
05 / 09

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

अदाकारा रश्मि देसाई ने नंदीश संधू के साथ शादी रचाई थी। इनकी शादी की चर्चाएं तो बहुत हुई थीं लेकिन इनकी शादी लम्बे समय तक नहीं चल पायी। इनके बीच होने वाली लड़ाइयों ने इनकी शादी को खत्म कर दिया।

वाहबिज दोहराबजी Vahbiz Dorabjee
06 / 09

वाहबिज दोहराबजी (Vahbiz Dorabjee)

वाहबिज ने एक्टर विवियन डीसेना के साथ घर बसाया था। वाहबिज की शादी में भी जल्द ही परेशानियां आने लगीं और इनके बीच जल्द ही लड़ाइयां होने लगीं। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और अब ये अलग-अलग जिंदगी बिता रहे हैं।

मंदाना करीमी Mandanna Karimi
07 / 09

मंदाना करीमी (Mandanna Karimi)

गौरव गुप्ता को दो सालों तक डेट करने के बाद अदाकारा मंदाना करीमी ने साल 2017 में शादी करने का फैसला लिया। हालांकि ये शादी लम्बी न चल सकी और मंदाना ने जल्द ही गौरव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उसी साल इन दोनों की राहें अलग होनी शुरू हो गईं।

दीपशिखा नागपाल Deepshikha Nagal
08 / 09

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagal)

दीपशिखा को दर्शकों ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स में देखा था। दीपशिखा ने केशव अरोड़ा के साथ घर बसाने के कुछ समय बाद अलग होने का फैसला ले लिया। इन दोनों के बीच जमकर लड़ाइयां होती थीं, जिसके बाद ये अलग हो गए।

दलजीत कौर Daljeet Kaur
09 / 09

दलजीत कौर (Daljeet Kaur)

दलजीत कौर ने 6 सालों तक शालीन भनौट के साथ अपना रिश्ता चलाया था, जिसके बाद ये दोनों अलग हो गए। दलजीत ने भी घरेलू हिंसा को ही शादी टूटने का कारण बताया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited