TV की इन हसीनाओं ने जमाने के सामने उड़ाई अपनी शादी की धज्जियां, सोशल मीडिया पर खींच लाईं आपसी लड़ाई

TV Actress Brings Their Marriage Fight On Social Media: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी का तमाशा सोशल मीडिया पर बनवाया। इस लिस्ट में दलजीत कौर से लेकर निशा रावल तक शामिल हैं।

टीवी की ये हसीनाएं सोशल मीडिया पर खींच लाईं शादी की उथल-पुथल
01 / 08

टीवी की ये हसीनाएं सोशल मीडिया पर खींच लाईं शादी की उथल-पुथल

TV Actress Brings Their Marriage Fight On Social Media: स्टार्स का अक्सर देखा गया है कि छोटी से छोटी लड़ाइयां भी उनकी सोशल मीडिया पर आ जाती हैं। अगर किसी की दोस्ती में भी दरार आती है तो वह सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक-दूजे को अनफॉलो करते हैं। लेकिन कुछ टीवी हसीनाओं की शादी में भी यही हाल देखने को मिला। वे शादीशुदा जिंदगी की उथल-पुथल को सोशल मीडिया तक खींच लाईं। जहां कुछ ने पति को अनफॉलो किया तो वहीं कुछ ने तो पूरी धज्जियां ही उड़ाकर रख दीं। इस लिस्ट में नीति टेलर से लेकर दलजीत कौर तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

राखी सावंत Rakhi Sawant
02 / 08

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी संग शादी में मची उथल-पुथल को सोशल मीडिया पर ले आई थीं। उन्होंने मीडिया के सामने भी आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ कई बयान दिये थे। यही हाल राखी सावंत का रितेश संग शादी में भी था।

चारू असोपा Charu Asopa
03 / 08

चारू असोपा (Charu Asopa)

राजीव सेन संग रिश्ता डगमगाते ही चारू असोपा ने सबसे पहले सोशल मीडिया से अपना सरनेम हटाया था। इसके साथ ही दोनों ने एक-दूजे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की थी। कभी वे बेटी के लिए साथ आते तो कभी अलग हो जाते।

नताशा स्टानकोविक Natasa Stankovic
04 / 08

नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic)

नताशा स्टानकोविक और हार्दिक पंड्या की शादी भी मुश्किलों से गुजर रही है। अटकलें लग रही हैं कि वे जल्द ही अलग हो जाएंगे। नताशा ने भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किये हैं, जिससे उनके तलाक की ओर इशारा होता है।

दिव्या अग्रवाल Divya Agarwal
05 / 08

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

दिव्या अग्रवाल ने अचानक ही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं। ऐसे में उनके तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने करीब 2500 पोस्ट डिलीट की हैं। साथ ही उनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं आई है।

निशा रावल Nisha Rawal
06 / 08

निशा रावल (Nisha Rawal)

निशा रावल ने सोशल मीडिया व मीडिया के सामने आकर पति करण मेहरा पर आरोप लगाए थे। निशा रावल का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनके सिर पर चोट दिखी थी। उनकी शादी की भी जमकर धज्जियां उड़ी थीं और कुछ वक्त बाद ही वे अलग हो गए थे।

दलजीत कौर Dalljiet Kaur
07 / 08

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)

दलजीत कौर ने केन्या से आते ही पति का सरनेम हटा दिया। यहां तक कि शादी की तस्वीरें भी डिलीट हो गईं। वहीं कुछ दिनों पहले दलजीत कौर ने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था।

नीति टेलर Niti Taylor
08 / 08

नीति टेलर (Niti Taylor)

नीति टेलर ने हाल ही में अपने पति का सरनेम सोशल मीडिया से हटा दिया है। यहां तक कि एक्ट्रेस ने पति को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है, जिससे उनके तलाक की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने मामले पर कोई कमेंट नहीं किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited