NMACC Day 2: Suhana Khan की खूबसूरती के सामने फेल दिखे Aryan Khan, मम्मी Gauri Khan ने भी दिए पोज

Suhana Khan looks stunning in brown saaree: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बीती रात अपने भाई आर्यन खान और मां गौरी खान के साथ नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के इवेंट पर पहुंची थी। सुहाना ब्राउन रंग की साड़ी में बहद खूबसूरत लग रही थीं।

NMACC Day 2 Suhana Khan ने भाई और मम्मी के साथ ब्राउन साड़ी में दिए कातिलाना पोज
01 / 06

NMACC Day 2: Suhana Khan ने भाई और मम्मी के साथ ब्राउन साड़ी में दिए कातिलाना पोज

Suhana Khan looking hot in Saaree: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बीती रात ब्राउन रंग की साड़ी में नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर पर पहुंची, जहां उनकी मां गौरी खान और भाई आर्यन खान भी मौजूद थे। इन तीनों ने एक साथ जमकर पोज दिए जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

Aryan Khan ने बहन Suhana Khan संग दिए पोज
02 / 06

Aryan Khan ने बहन Suhana Khan संग दिए पोज

सुहाना खान ने भाई आर्यन खान के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई। ये दोनों भाई बहन एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे।

मां Gauri Khan दिखी सफेद साड़ी में
03 / 06

मां Gauri Khan दिखी सफेद साड़ी में

इवेंट पर सुहाना और आर्यन के साथ उनकी मां गौरी खान भी पहुंची थीं। गौरी खान सफेद साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं।

Suhana Khan ने स्टनिंग अवतार से जीता लोगों का दिल
04 / 06

Suhana Khan ने स्टनिंग अवतार से जीता लोगों का दिल

सुहाना खान ने अपने स्टनिंग अवतार से लोगों का दिल जीत लिया। लोग सुहाना की खूबसूरती को निहारते दिखाई दिए।

Shah Rukh Khan को मिस करते दिखे लोग
05 / 06

Shah Rukh Khan को मिस करते दिखे लोग

सुहाना खान, आर्यन खान और गौरी खान को साथ देखकर लोग बस यही बात कहते दिखाई दिए कि काश शाहरुख खान भी इनके साथ होते।

जल्द ही एक्ट्रेस बन जाएंगी Suhana Khan
06 / 06

जल्द ही एक्ट्रेस बन जाएंगी Suhana Khan

सुहाना खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। जोया अख्तर जल्द ही द आर्चीज की रिलीज का ऐलान कर देंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited