NMACC Day 2: Suhana Khan की खूबसूरती के सामने फेल दिखे Aryan Khan, मम्मी Gauri Khan ने भी दिए पोज
Suhana Khan looks stunning in brown saaree: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बीती रात अपने भाई आर्यन खान और मां गौरी खान के साथ नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर के इवेंट पर पहुंची थी। सुहाना ब्राउन रंग की साड़ी में बहद खूबसूरत लग रही थीं।
NMACC Day 2: Suhana Khan ने भाई और मम्मी के साथ ब्राउन साड़ी में दिए कातिलाना पोज
Suhana Khan looking hot in Saaree: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बीती रात ब्राउन रंग की साड़ी में नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर पर पहुंची, जहां उनकी मां गौरी खान और भाई आर्यन खान भी मौजूद थे। इन तीनों ने एक साथ जमकर पोज दिए जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
Aryan Khan ने बहन Suhana Khan संग दिए पोज
सुहाना खान ने भाई आर्यन खान के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई। ये दोनों भाई बहन एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे।
मां Gauri Khan दिखी सफेद साड़ी में
इवेंट पर सुहाना और आर्यन के साथ उनकी मां गौरी खान भी पहुंची थीं। गौरी खान सफेद साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं।
Suhana Khan ने स्टनिंग अवतार से जीता लोगों का दिल
सुहाना खान ने अपने स्टनिंग अवतार से लोगों का दिल जीत लिया। लोग सुहाना की खूबसूरती को निहारते दिखाई दिए।
Shah Rukh Khan को मिस करते दिखे लोग
सुहाना खान, आर्यन खान और गौरी खान को साथ देखकर लोग बस यही बात कहते दिखाई दिए कि काश शाहरुख खान भी इनके साथ होते।
जल्द ही एक्ट्रेस बन जाएंगी Suhana Khan
सुहाना खान ने अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। जोया अख्तर जल्द ही द आर्चीज की रिलीज का ऐलान कर देंगी।
पान वाले की बेटी Rank 1 लाकर बनी जज, UP PCS J टॉपर
Jan 28, 2025
Stars Spotted Today: देसी लुक में स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, शाहरुख खान की लाडली सुहाना की सादगी ने लूटा दिल
जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर निकाल देगा ये घरेलू नुस्खा, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे रामबाण
नाती-पोतियों के आगे दुनिया भर का पैसा-कौड़ी भूल जाते हैं ये बिजनेसमैन दादू, अदाणी से लेकर अंबानी तक के क्यूट फोटोज देख कहेंगे Aww
मध्य प्रदेश में शुरू हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, देखें खूबसूरत तस्वीरें
GHKKPM 7 Maha Twist: गब्बर बन मृणमय को बसंती की तरह नचाएगा अर्श, परिवार के चक्कर में मौत को गले लगाएगी सवि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited