अंबानियों के इवेंट में सिम्पल ब्यूटी बनकर आई कैटरीना कैफ, जान्हवी की ड्रेस देख नाक चढ़ा रहे लोग
बीती रात मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में इवेंट का आयोजन हुआ। आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू इवेंट में बॉलीवुड हस्तियों ने रंग जमाया। इस मौके पर शाहरुख खान के परिवार से लेकर कैटरीना कैफ नजर आई। आइए दिखाते हैं स्टार्स की ये तस्वीरें
अंबानियों के इवेंट में बॉलीवुड ब्यूटी
बीती रात शनिवार को मुंबई में एनएमएसीसी में आर्ट्स कैफै के प्रीव्यू के लिए बॉलीवुड स्टार्स को न्योता दिया गया। शाम को शानदार बनाने के लिए सभी स्टार्स सज-धजकर पहुंचे थे। कैटरीना कैफ से लेकर शाहरुख खान तक ने इस मौके पर चार चाँद लगा दिए। आइए आपको दिखाते हैं कल रात के इवेंट की तस्वीरें
शाहरुख-गौरी खान
किंग खान शाहरुख ब्लैक लेदर जैकिट में कमाल के लग रहे थे। उनके साथ पत्नी गौरी खान ने भी ब्लैक गाउन में अपनी अदाएं दिखाने में कमी नहीं छोड़ी।
जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)
एक तरफ जहां सभी एक्ट्रेस सिम्पल लुक में नजर आई वहीं जान्हवी कपूर की ड्रेस मानो आँखों को चुभ रही हो। जान्हवी ने सबसे अलग लुक ट्राइ करते हुए पिंक शिमर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।
कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)
इस मौके पर कैटरीना कैफ की खूबसूरती देखने को बनती थी। सबसे सिम्पल अंदाज में कैटरीना कैफ ने बाकि एक्ट्रेस को फेल कर दिया। प्लेन ब्लैक ड्रेस में कैटरीना ने नो मेकअप लुक कैरी किया था। जिसमें उनका रूप चाँद सा खिलकर आ रहा था।
शाहिद-मीरा कपूर
शाहिद कपूर ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनके साथ पत्नी मीरा राजपूत ने स्टाइलिश लुक कैरी किया था।
सुहाना खान-खुशी कपूर
सुहाना खान ने मम्मी-पापा की तरह ब्लैक ड्रेस पहनी थी। वहीं खुशी कपूर नेवी ब्लू ड्रेस में बहुत ही सिम्पल दिखाई दे रही है।
माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लाइट पिंक गाउन पहना था वहीं उनके साथ पति डॉ श्रीराम नेने ने स्टाइलिश सूट पहना हुआ था ।
अर्जुन कपूर-शनाया कपूर
अर्जुन कपूर इस मौके पर हैंडसम मुंडा बनकर आए थे। उन्होंने ब्राउन कोट-पेंट पहना हुआ था। वहीं शनाया कपूर व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में शाइन कर रही थी।
दामाद की सेहत जानने पहुंचे रणधीर कपूर, हाथ में वॉकिंग स्टैन्ड लेकर लड़खड़ाते हुए आए बेटी के ससुराल
KKR को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ पौने चौबीस करोड़ का खिलाड़ी
सर्दियों में भी भरपूर पीएं पानी वरना हो सकता है डिहाइड्रेशन, शरीर को होता है भारी नुकसान
सगाई की अंगूठी को हाथों से छिन ले गया था सच्चा प्यार, रश्मिका मंदाना ने जीवन में झेला था इस बदनामी का दाग
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited