​अंबानियों के इवेंट में सिम्पल ब्यूटी बनकर आई कैटरीना कैफ, जान्हवी की ड्रेस देख नाक चढ़ा रहे लोग ​

​बीती रात मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में इवेंट का आयोजन हुआ। आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू इवेंट में बॉलीवुड हस्तियों ने रंग जमाया। इस मौके पर शाहरुख खान के परिवार से लेकर कैटरीना कैफ नजर आई। आइए दिखाते हैं स्टार्स की ये तस्वीरें

01 / 08
Share

अंबानियों के इवेंट में बॉलीवुड ब्यूटी

बीती रात शनिवार को मुंबई में एनएमएसीसी में आर्ट्स कैफै के प्रीव्यू के लिए बॉलीवुड स्टार्स को न्योता दिया गया। शाम को शानदार बनाने के लिए सभी स्टार्स सज-धजकर पहुंचे थे। कैटरीना कैफ से लेकर शाहरुख खान तक ने इस मौके पर चार चाँद लगा दिए। आइए आपको दिखाते हैं कल रात के इवेंट की तस्वीरें

02 / 08
Share

शाहरुख-गौरी खान

किंग खान शाहरुख ब्लैक लेदर जैकिट में कमाल के लग रहे थे। उनके साथ पत्नी गौरी खान ने भी ब्लैक गाउन में अपनी अदाएं दिखाने में कमी नहीं छोड़ी।

03 / 08
Share

जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor)

एक तरफ जहां सभी एक्ट्रेस सिम्पल लुक में नजर आई वहीं जान्हवी कपूर की ड्रेस मानो आँखों को चुभ रही हो। जान्हवी ने सबसे अलग लुक ट्राइ करते हुए पिंक शिमर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।

04 / 08
Share

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif)

इस मौके पर कैटरीना कैफ की खूबसूरती देखने को बनती थी। सबसे सिम्पल अंदाज में कैटरीना कैफ ने बाकि एक्ट्रेस को फेल कर दिया। प्लेन ब्लैक ड्रेस में कैटरीना ने नो मेकअप लुक कैरी किया था। जिसमें उनका रूप चाँद सा खिलकर आ रहा था।

05 / 08
Share

शाहिद-मीरा कपूर

शाहिद कपूर ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनके साथ पत्नी मीरा राजपूत ने स्टाइलिश लुक कैरी किया था।

06 / 08
Share

सुहाना खान-खुशी कपूर

सुहाना खान ने मम्मी-पापा की तरह ब्लैक ड्रेस पहनी थी। वहीं खुशी कपूर नेवी ब्लू ड्रेस में बहुत ही सिम्पल दिखाई दे रही है।

07 / 08
Share

माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लाइट पिंक गाउन पहना था वहीं उनके साथ पति डॉ श्रीराम नेने ने स्टाइलिश सूट पहना हुआ था ।

08 / 08
Share

अर्जुन कपूर-शनाया कपूर

अर्जुन कपूर इस मौके पर हैंडसम मुंडा बनकर आए थे। उन्होंने ब्राउन कोट-पेंट पहना हुआ था। वहीं शनाया कपूर व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में शाइन कर रही थी।