Noor Malabika Death: मौत से 17 दिन पहले गंजी हो गई थीं नूर मालाबिका, वीडियो देख भौचक्के फैंस बोले, 'चेहरे की उदासी साफ...'

Noor Malabika Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की आत्महत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस का शव पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से बरामद किया है। इस बीच अब नूर मालाबिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंजी होती साफ दिख रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अब फैंस भी हैरान रह गए हैं। लोगों का मानना है कि इस वीडियो में ही उनकी आंखों की उदासी साफ दिख रही है।

Updated Jun 10, 2024 | 04:21 PM IST

01 / 00

17 दिन पहले किया ऐसा काम

द ट्रेल में काजोल की को स्टार नूर मलाबिका दास ने आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस का शव पुलिस ने उनके अपार्टमेंट से बरामद किया है। इस बीच अब नूर मलाबिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंजी होती साफ दिख रही हैं। लोगों का मानना है कि इस वीडियो में ही उनकी आंखों की उदासी साफ दिख रही है। यहां उन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

02 / 00

हो गईं थी गंजी

नूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक शैलून में जाती हैं और सारे बाल कटवाने को कहती हैं। यह वीडियो लोगों को शॉक कर रहा है।

03 / 00

आंखों में दिखा दर्द

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस नूर मालाबिका की आंखों का दर्द साफ साफ छलक रहा है। कोई भी जान सकता है कि उनके अंदर दर्द है।

04 / 00

छोटे बाल कराने से किया इनकार

शैलूम में खड़ी लड़की एक्ट्रेस से पूछती है कि उन्हें कितनी बाल कट करवाने हैं, वह उस लड़की को सारे बाल ही ट्रिम करने के लिए कह देती हैं जो काफी शॉकिंग होता है।

05 / 00

क्यों लिया ऐसा फैसला?

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसके कमेंट सेक्शन में लोग एक्ट्रेस से साफ कर रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया था। हालांकि जीवित रहते हुए भी उन्होंने जवाब नहीं दिया।

06 / 00

लोग भी रह गए हैरान

नूर मालाबिका दास का ये वीडियो देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी काफी हैरान रह गए थे। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर कोई एक्ट्रेस अपने सारे बाल क्यों ट्रिम करवाएगी।

07 / 00

क्या सच में की आत्महत्या?

इस समय एक्ट्रेस की पिछली पोस्ट पर लोगों के कई कमेंट देखने को मिल रहे हैं। जिनमें वह सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने सच में आत्महत्या कर ली है क्या?

08 / 00

बॉलीवुड में शोक की लहर

एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की मौत की खबर ने बॉलीवुड में भी शोक की लहर फैला दी है। कई लोगों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं हैं।