Noor Malabika Death: फ्लैट में मृत मिली नूर मलाबिका जीती थी लग्जरी लाइफ, पूल साइड पार्टी और महंगे जिम में वर्कआउट का था शौक
Noor Malabika Death: नूर मलाबिका ने मुंबई वाले फ्लैट में आत्यहत्या कर ली। एक्ट्रेस की लाश उनके फ्लैट के पंखे में लटके हुई मिली। नूर काजोल के साथ द ट्रायल वेब सीरीज में काम किया था। नूर बेहद लग्जीरियस लाइफ जीती थीं।
Noor Malabika Death: फ्लैट में मृत मिली नूर मलाबिका जीती थी लग्जरी लाइफ, पूल साइड पार्टी और महंगे जिम में वर्कआउट का था शौक
Noor Malabika Death: नूर मलाबिका ने अपने फ्लैट में आत्यहत्या कर ली। एक्ट्रेस के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को शौक लगा है। नूर हाल ही में काजोल के साथ वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आई थीं। एक्ट्रेस की मौत से उनके फैंस काफी दुखी है। नूर बेहद लग्जीरियल लाइफ जीती थी। उन्हें पार्टीज और महंगे जिम में वर्कआउट करने का शौक था।
नूर जीती थीं लग्जीरियस लाइफ
नूर बेहद लग्जीरियल लाइफ जीती थीं। एक्ट्रेस कई वेब सीरीज में नजर आ चा चुकी हैं। एक्ट्रेस की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
नूर काफी सोशल थीं
नूर रियल लाइफ में काफी सोशल थीं। एक्ट्रेस ने ऐसा कदम क्यूं उठाया? अभी इसके पीछे का कारण सामने नहीं आया।
सोशल मीडिया पर थीं काफी एक्टिव
नूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वो अक्सर अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटो शेयर करती थीं।
बिकिनी बेब थीं नूर
नूर को समंदर बेहद पसंद था। एक्ट्रेस अक्सर समंदर किनारे बिकिनी में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती थीं।
फिटनेस फ्रीक थीं नूर
नूर मलाबिका फिटनेस फ्रीक थीं। एक्ट्रेस को महंगे जिम में वर्कआउट करने का शौक था।
नूर को पसंद थीं पूल पार्टी
नूर को पूल पार्टी करना पसंद था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसी फोटो शेयर की थी।
द ट्रायल में किया था काम
नूर ने आखिरी बार काजोल के साथ द ट्रायल में काम किया था। उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था। इससे पहले एक्ट्रेस ने 'सिसकियां', 'वॉकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्या उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी', 'बैकरोड हलचल में काम किया था।
इस विषय की पढ़ाई कर एस्ट्रोनॉट बनीं सुनीता विलियम्स, जानें कहां से ली है डिग्री
केएल राहुल का RCB से खेलना तय, फ्रेंचाइजी ने दिया संकेत
धक धक गर्ल के पति की नई कार है तूफानी, 2.8 सेकंड में पहुंचेगी 0-100
रेलवे ट्रैक के किनारे FM क्यों लिखा होता है, आप भी नहीं जानते होंगे
पाकिस्तान में कितने राज्य हैं? जानें कौन सा सबसे बड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited