Noor Malabika Death: एयर होस्टेस की जॉब छोड़कर, बी-ग्रेड मूवीज से शुरू किया करियर, नूर मलाबिका ने की आत्महत्या या हुआ मर्डर?
Noor Malabika Death : नूर मालाबिका को उनके घर पर मृत पाया गया है। अचानक मौत की खबर से इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई है, हैरानी की बात यह है कि नूर के लाश को तीन दिन से किसी ने देखा तक नहीं था। जानिए कौन थी नूर जिसने एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर किया बी ग्रेड फिल्मों में काम
नूर मलाबिका की हुई मौत
काजोल देवगन के साथ 'ट्रायल' में नजर आने वाली एक्ट्रेस नूर मलाबिक की 6 जून , वीरवार को मौत हो गई। चरमसुख एक्ट्रेस अपने मुंबई स्थितः घर में मृत पाई गई। उनकी मौत का खुलासा कल रविवार को हुआ, पुलिस ने हसीना का शव पंखे से उतारा जो तीन दिन से लटक रहा था। उनकी मौत की खबर ने सबको हैरानी में डाल दिया, फैंस यह सोचकर हैरान हो गए हैं कि उनकी मौत हुई है या मर्डर। आइए आपको बताते हैं कौन हैं नूर मलाबिका और क्या है उनकी कहानी।
कौन है नूर मलाबिका
नूर मलाबिक असम राज्य में पली बढ़ी थी। अपना करियर बनाने के लिए नूर मुंबई चली आई और यहां उन्होंने कतार एयरवेयस में एयर हॉटसेस की नौकरी की। इस नौकरी को छोड़ने के बाद नूर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और वह चरमसुख जैसी शो में नजर आई।
बी ग्रेड फिल्मों में छाई
नूर मलाबिका ने एयर होस्टेस की नोकरी करने के बाद अपना करियर स्विच करने का प्लान किया और वह बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाले। वह उल्लू एप का फेमस शो चर्मसुख में नजर आ चुकी हैं।
परिवार ने तोडा नाता
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नूर की परिवार ने उनसे पहले ही नाता तोड़ लिया था। एक्ट्रेस की लाश 3 दिन तक उनके घर में सड़ती रही और जब पता चला की उनकी मौत हो चुकी है उसके बाद भी उनके घर से कोई नहीं आया।
सोशल मीडिया क्वीन थी नूर
नूर मलाबिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर हैं। उनकी आखिरी पोस्ट पांच दिन पहले की है, जिसमें वह एक दम ठिक-ठाक नजर आ रही है। नूर को देखकर यह नहीं लग रहा है कि वह अपनी ही जान ले सकती है।
घरवाली-बाहरवाली में आने वाली हैं नजर
हाल ही में नूर मलाबिक की वेब सीरीज घरवाली- बाहर वाली रिलीज हुई है। जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी। 27 मई को इसकी जानकारी देते हुए एक्ट्रेस खुश नजर आ रही थी।
घर में लटकती मिली लाश .
नूर मलाबिका 6 जून को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई। जब उनके पड़ोसियों ने तीन दिन बाद घर को देखा तो पता चला की घर अंदर से बंद है और नूर वहां मृत है। पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि नूर की लाश पंखे से लटकती पाई गई है जो पिछले तीन दिनों से सड़ रही थी।
मर्डर या सुसाइड .
नूर मलाबिक की मौत की खबर ने हैरानी में डाल दिया है। पुलिस की रिपोर्ट में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि यह एक मर्डर है या खुदखुशी। एक्ट्रेस के परिवार का कोई अता-पता नहीं है। वहीं पुलिस को घर की जांच में एक डायरी मिली है जिसमें जानकारी मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।
IPL 2025 में CSK की ताकत बनेंगे ये अनकैप्ड खिलाड़ी
Jan 10, 2025
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद
मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर
Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम और राही के प्यार पर मुहर लगाएगी अनुपमा, ठेंगा मिलते ही माही खेलेगी घटिया खेल
सिर्फ इतना होगा खर्चा, एकसाथ घूम लो प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या, तुरंत करो फोन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited