सिर्फ Atul Parchure ही नहीं...कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हारे थे ये सितारे, 20 साल की Tishaa ने भी छोड़ा था भरा पूरा परिवार

मशहूर एक्टर अतुल परचुरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 57 साल की उम्र में अतुल परचुरे का निधन हो गया है। एक्टर पिछले एक साल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लड़ रहे थे, लेकिन आज वो ये लड़ाई हार गए और उनका निधन हो गया। बता दें एक्टर अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ दिए हैं। वही आज हम आपको बताएंगे ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं जिन्होंने कैंसर के कारण दम तोड़ा था। आइए जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा दी है।

01 / 08
Share

सिर्फ Atul Parchure ही नहीं...कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हारे थे ये सितारे

मशहूर एक्टर अतुल परचुरे का आज निधन हो गया है। बता दें अतुल लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लड़ रहे थे, लेकिन आज उन्होंने आखिरी सांस ली। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से सितारे हैं जिन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा दी है। इस लिस्ट में ऋषि कपूर से लेकर इरफान खान तक का नाम शामिल है। आइए जानते हैं उन सितारों के नाम।

02 / 08
Share

फिरोज खान

बॉलीवुड में एक्टर, निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले फिरोज खान ने भी 27 अप्रैल, 2009 को कैंसर के चलते अपनी जान गंवा दी थी। आज भी उन्हें उनके कामों के लिए याद किया जाता है।

03 / 08
Share

तिषा कुमार

टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिषा कुमार का भी 20 साल की उम्र में निधन हो गया था। बता दें तिषा लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रही थीं।

04 / 08
Share

अतुल परचुरे

अतुल परचुरे का आज यानी 14 अक्टूबर को निधन हो गया है। बता दें एक्टर पिछले एक साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।

05 / 08
Share

विनोद खन्ना

विनोद खन्ना का भी कैंसर के कारण निधन हुआ था। बता दें विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था। जिस कारण एक्टर लंबे समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे, लेकिन 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

06 / 08
Share

नरगिस दत्त

नरगिस दत्त की मौत पैंक्रियाटिक कैंसर की वजह से हुई थी। 3 मई, 1981 को उनका निधन हो गया था। नरगिस की याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फ़ाउंडेशन की स्थापना की गई थी। जहां आज लाखों लोगों का इलाज होता है।

07 / 08
Share

इरफान खान

इरफान खान का निधन न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की खतरनाक बीमारी के कारण हुआ था। बता दें ये एक प्रकार का कैंसर है। बता दें जब एक्टर की मौत हुई थी तब एक्टर 54 साल के थे।

08 / 08
Share

ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ल्यूकेमिया नाम की बीमारी से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया था। ल्यूकेमिया एक तरह का ब्लड कैंसर है।