Neetu Kapoor नहीं इस एक्ट्रेस ने तार-तार कर दी थी कपूर परिवार की ये परपंरा, सीना चौड़ा कर की खानदान से बगावत

बॉलीवुड के कपूर परिवार की बहू और बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं थी। शादी के बाद कपूर खानदान की बहुओं ने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा। आज हम आपको कपूर खानदान की उस बहू के बारे में बता रहे हैं जिसने इस परंपरा के खिलाफ बगावत की।

01 / 07
Share

Neetu Kapoor नहीं इस हसीना ने बेटियों के हक के लिए की थी कपूर खानदान से बगावत

बॉलीवुड का कपूर परिवार पिछले 5 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। हम सभी ऋषि कपूर, शमी कपूर, नीत कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर को जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं परिवार की बहू और बेटी को काम करने की इजाजत नहीं थी। लेकिन इस परपंरा को कपूर परिवार की इस बहू ने तोड़ने का फैसला लिया। आइए जानते हैं इस हसीना के बारे में।

02 / 07
Share

रणधीर कपूर की पत्नी बबीता

कपूर परिवार की बहू बनने के बाद रणधीर की पत्नी बबीता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। उनकी दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर है।

03 / 07
Share

बबीता चाहती थीं बेटियां फिल्मों में काम करें

बबीता चाहती थी कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें। लेकिन इस बात के लिए रणधीर कपूर तैयार नहीं थे।

04 / 07
Share

पति से अलग हो गई थी बबीता

बबीता ने बेटियों के लिए पति से अलग होने का फैसला लिया। बबीता दोनों बेटियों के साथ अलग रहने लगी। बाद में रणधीर इस बात के लिए हुए तैयार।

05 / 07
Share

रणधीर ने बदली अपनी सोच

रणधीर कपूर ने बबीता और अपनी बेटियों की खुशी को सबसे ऊपर रखा। उन्होंने बेटी के काम करने की सोच को बदला।

06 / 07
Share

करिश्मा कपूर ने सबसे पहले किया काम

करिश्मा कपूर खानदान से काम करने वाली पहली बेटी हैं। शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गई।

07 / 07
Share

नीतू कपूर ने शादी के सालों बाद किया कमबैक

नीतू कपूर ने भी शादी के सालों बाद फिल्मों में कम बैक किया। कपूर परिवार आज भी साथ है। हर फंक्शन को पूरा परिवार साथ में मिलकर सेलिब्रेट करता है।