Neetu Kapoor नहीं इस एक्ट्रेस ने तार-तार कर दी थी कपूर परिवार की ये परपंरा, सीना चौड़ा कर की खानदान से बगावत
बॉलीवुड के कपूर परिवार की बहू और बेटी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं थी। शादी के बाद कपूर खानदान की बहुओं ने ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा। आज हम आपको कपूर खानदान की उस बहू के बारे में बता रहे हैं जिसने इस परंपरा के खिलाफ बगावत की।
Neetu Kapoor नहीं इस हसीना ने बेटियों के हक के लिए की थी कपूर खानदान से बगावत
बॉलीवुड का कपूर परिवार पिछले 5 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। हम सभी ऋषि कपूर, शमी कपूर, नीत कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर को जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं परिवार की बहू और बेटी को काम करने की इजाजत नहीं थी। लेकिन इस परपंरा को कपूर परिवार की इस बहू ने तोड़ने का फैसला लिया। आइए जानते हैं इस हसीना के बारे में।
रणधीर कपूर की पत्नी बबीता
कपूर परिवार की बहू बनने के बाद रणधीर की पत्नी बबीता ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। उनकी दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर है।
बबीता चाहती थीं बेटियां फिल्मों में काम करें
बबीता चाहती थी कि उनकी बेटियां फिल्मों में काम करें। लेकिन इस बात के लिए रणधीर कपूर तैयार नहीं थे।
पति से अलग हो गई थी बबीता
बबीता ने बेटियों के लिए पति से अलग होने का फैसला लिया। बबीता दोनों बेटियों के साथ अलग रहने लगी। बाद में रणधीर इस बात के लिए हुए तैयार।
रणधीर ने बदली अपनी सोच
रणधीर कपूर ने बबीता और अपनी बेटियों की खुशी को सबसे ऊपर रखा। उन्होंने बेटी के काम करने की सोच को बदला।
करिश्मा कपूर ने सबसे पहले किया काम
करिश्मा कपूर खानदान से काम करने वाली पहली बेटी हैं। शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। लेकिन बाद में चीजें ठीक हो गई।
नीतू कपूर ने शादी के सालों बाद किया कमबैक
नीतू कपूर ने भी शादी के सालों बाद फिल्मों में कम बैक किया। कपूर परिवार आज भी साथ है। हर फंक्शन को पूरा परिवार साथ में मिलकर सेलिब्रेट करता है।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited